सोमवार को सुबह ही रिटर्निंग ऑफिसर पीएस एल्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पीपी प्रधान, जीआर महिपाल,अंशिका पांडेय, विकास नायक, निगम आयुक्त लोकेश्वर साहू, एचके चंद्राकर सहित अन्य अफसर पहुंच गए थे। चुनाव शांति से और बिना कोई बाधा के निपटे इसलिए चुनाव कार्य में संलग्र सभी अधिकारी सबसे पहले चरोदा के प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां सभी ने एकसाथ पूजा अर्चना की। इसके बाद कॉलेज परिसर स्थित निर्वाचन कार्यालय में जाकर अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाली।