5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई 3-चरोदा चुनाव: पहले दिन बिके 19 फार्म, पार्टियों के नाम पर पांच ने खरीदे

दोनों दल ने महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन दावेदार पार्टी के नाम से नामांकन फार्म खरीदकर बगावत का संदेश दे दिए हैं।

3 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Dec 06, 2016

Charoda election: the first day sold 19 farms, fiv

Charoda election: the first day sold 19 farms, five parties in the name of the purchased

भिलाई.
कांग्रेस और भाजपा दोनों दल के दावेदारों में अभी से बागी तेवर नजर आ रहे हैं। दोनों दल ने महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन दावेदार पार्टी के नाम से नामांकन फार्म खरीदकर बगावत का संदेश दे दिए हैं। पहले दिन सोमवार को नामांकन निर्देशन फार्म के बिक्री काउंटर से दो लोगों ने मेयर पद के लिए नामांकन फार्म खरीदा। जिसमेें रागनी सोनी और रेश्म जांगड़े है। भाजपा और कांग्रेस से दो-दो, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच से एक और 14 निर्दलीय ने फार्म खरीदे। महापौर और पार्षद पद के लिए 12 दिसंबर तक नामांकन जमा किया जाना है। कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य क्षेत्रीय दलों की जिला चयन समिति ने अब तक महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।


10 दिसंबर तक टिकिट की घोषणा

भाजपा और कांग्रेस दोनों दल के चुनाव प्रभारियों की मानें तो 10 दिसंबर तक टिकट घोषणा किए जाने की संभावना भी नहीं है। बावजूद इसके कांग्रेस से एक और भाजपा से तीन लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा है। चरोदा के पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष शशिकांत बघेल ने अचानक वार्ड 29 जोन-3 चरोदा से भाजपा से पार्षद पद की दावेदारी कर दी है। उन्होंने सोमवार को विधायक व भाजपा के जिलाध्यक्ष सांवलाराम डाहरे को अपना बायोडाटा सौंपा।तीन चरोदा नगर निगम चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय को अस्थाई निर्वाचन कार्यालय बनाया गया है जहां नाम निर्देशन पत्रों के वितरण से लेकर, नामांकन जमा, रूक्रूटनी, अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन से लेकर मतगणना तक की सारी प्रक्रिया अब लगभग 25 दिन चलेगी।


हनुमान मंदिर पहुंचे

सोमवार को सुबह ही रिटर्निंग ऑफिसर पीएस एल्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पीपी प्रधान, जीआर महिपाल,अंशिका पांडेय, विकास नायक, निगम आयुक्त लोकेश्वर साहू, एचके चंद्राकर सहित अन्य अफसर पहुंच गए थे। चुनाव शांति से और बिना कोई बाधा के निपटे इसलिए चुनाव कार्य में संलग्र सभी अधिकारी सबसे पहले चरोदा के प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां सभी ने एकसाथ पूजा अर्चना की। इसके बाद कॉलेज परिसर स्थित निर्वाचन कार्यालय में जाकर अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाली।

कांग्रेस पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी के बड़े नेताओं ने जिन वार्डों से सिंगल आवेदन आए हैं, वे निवर्तमान पार्षद हैं, आरक्षण से उनका वार्ड प्रभावित नहीं हुआ है, ऐसे लोगों को चुनाव की तैयारी करने के संकेत दिए हैं।


पार्टी के लिए काम करेंगे

इसलिए वह नामांकन फार्म खरीद रहे है। प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद वह पार्टी का बी-1 फार्म के साथ फिर से नामांकन फार्म जमा करेंगे। किरण नायडू निवर्तमान पार्षद है। जी सिंह पार्षद रह चुके हैं। भाजपा में पार्षद पद के दावेदारों का कहना है कि टिकट के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। पूरी उम्मीद है, फिर भी अगर किसी कारणवश नहीं मिला तो पार्टी निर्देश का पालन करेंगे। नामांकन फार्म खरीदने वाले दीपक कुमार और मनीषा साहू का कहना है कि जिला चयन समिति को टिकट के लिए आवेदन दिया है। टिकट मिलने की उम्मीद में नामांकन फार्म खरीद लिया है। अपने नेताओं पर भरोसा है। टिकट नहीं मिला तो पार्टी के लिए काम करेंगे।


गिले-शिकवे दूर करने आए खुद की पीड़ा बता गए नेता

भाजपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन में रायशुमारी करने के बजाए पदाधिकारी ही अपना दुखड़ा लेकर बैठ गए। बाद में प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय ने 6 ग्रुप में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

पार्टी में मेरी उपेक्षा होती रही- कोर्सेवाड़ा

कहा- पहली बार पार्टी के मंच पर अपनी पीड़ा को रख रहा हूं। दो साल तक मेरी उपेक्षा की गई। पिछले साल मुझे जामुल चुनाव से अलग रखा गया।

भुला दो गिले शिकवे- विजय बघेल

इस पर पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल ने कहा कि विरोधी पार्टी से जूझने के लिए हमे गिले-शिकवे भुला देना चाहिए। यहां हर व्यक्ति स्वाभिमानी है।


जनता के हर सवाल का जवाब दें

प्रदेश उपाध्यक्ष हेमचंद यादव ने जोगी का नाम लिए बगैर कहा कि 13 साल पहले कांग्रेस सरकार थी। तब छोटे और मध्यम किसानों का धान रिजेक्ट कर दिया जाता था। भाजपा की सरकार किसानों का धान खरीद रही है। मुफ्त बीज दे रही है। टिकट का आश्वसान न दें। चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा ने कहा कि मेयर और पार्षद पद दावेदारों की अधिक संख्या चिंता का विषय नहीं है।


कांग्रेस में नहीं बन पा रही एक नाम पर सहमति

चुनाव प्रभारी व मेयर देवेन्द्र यादव ने कुल 8 वार्डों के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। सरिता बंछोर ने चुनाव लडऩे की बात कही। विरोध नहीं होने पर उन्होंने सरिता को पार्टी से टिकट के लिए अनुशंसा करने की बात कही। वहीं जामुल नपाप की अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर, सुजीत बघेल, कृष्णा चंद्राकर, विजय जैन ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

ये भी पढ़ें

image

संबंधित खबरें



अपने बीच से तय कर दें प्रत्याशी

जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के युवा विंग के संभाग प्रभारी जहीर खान युवाओं की पूरी टीम के साथ हथखोज के दोनों वार्डों में आम मतदाताओं की बैठक ली। किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी पर भरोसा न करें। अपने बीच से योग्य प्रत्याशी की तलाश करेंं। झूठे वादे न करता हो। अपने स्वाभिमान को एक बोतल दारू और कुछ नोट में बिकने मत देना।



ये भी पढ़ें

image