
दुर्ग ग्रामीण के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज को नोटिस
दुर्ग। CG Election 2023 : दुर्ग ग्रामीण के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को रिटर्निंग ऑफिसर मुकेश रावटे ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साहू पर उमरपोटी के सरकारी पानी टंकी और निजी मकान में बिना अनुमति चुनाव प्रचार के लिए लेखन करवाने का आरोप है। ताम्रध्वज साहू को तत्काल नोटिस का जवाब देने कहा गया है, नहीं तो निर्वाचन नियमों के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर मुकेश रावटे ने संपत्ति विरूपण अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों का उल्लंघन करने के संबंध में यह नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया गया है कि ग्राम उमरपोटी में स्थित शासकीय पानी टंकी व निजी मकान में बिना सहमति के चुनाव प्रचार का लेखन कराया गया है। जो कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है। उक्त लेखन को मौके पर एफ.एसटी दल व ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए मिटाया गया है।
Published on:
29 Oct 2023 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
