
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नगर निगम के महापौर पद के लिए नामांकन दाखिले के दौरान सोमवार को कलेक्टोरेट में अलग ही नजारा देखने को मिला। नामांकन दाखिले के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू और भाजपा प्रत्याशी अलका बाघमार लगभग आगे-पीछे रिटर्निंग ऑफिसर अरविंद एक्का के कक्ष में पहुंच गए।
CG Election 2025: इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू कागजी औपचारिकता पूरी करा रही थी। इस बीच भाजपा प्रत्याशी अलका बाघमार जैसे ही कक्ष में पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी रिटर्निंग ऑफिसर का डायस छोड़कर भाजपा प्रत्याशी के पास पहुंची और दोनों ने गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रेतमलता साहू ने पहले नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराई। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी अलका बाघमार ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इससे पहले शुरूआती चार दिन तक महापौर पद के लिए एक भी नामांकन नहीं आया था। पांचवें दिन सोमवार को भाजपा की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार और कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी प्रेमलता पोषण साहू ने अपने प्रस्तावक व समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर नामांकन का पहला सेट दाखिल किया। महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार के नामांकन के दौरान विधायक गजेंद्र यादव के अलावा भाजपा संगठन के नेता मौजूद रहे।
वहीं महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू के नामांकन दाखिले के दौरान उनके पति पोषण साहू, पूर्व एमआईसी मेंबर सत्यवती वर्मा के अलावा कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके अलावा भाजपा-कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के पार्षद पद के प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन दाखिले के लिए अच्छा उत्साह दिखाया।
सोमवार को पार्षद के पद के लिए 97 नामांकन दाखिल किए गए। नामांकन दाखिले के लिए कई प्रत्याशी रैली की शक्ल में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। जिससे कलेक्ट्रेट में आज दिनभर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के भीड़भाड़ का माहौल रहा।
नामांकन दाखिले का 28 जनवरी अंतिम दिन है। भाजपा- कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के महापौर व पार्षद प्रत्याशी अपनी ताकत दिखाने 28 जनवरी को नामांकन दाखिले के लिए एक साथ रैली के शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचने की उमीद है। जिससे कलेक्ट्रेट में बड़ी संया में भीड़भाड़ की संभावना है। लिहाजा कलेक्टोरेट में सुरक्षा चाक चौबंद व्यवस्था किए गए हैं।
पेयजल समस्या को दूर करने की आवश्यकता है। इसके अलावा अन्य मूलभूत सुविधाएं जनता को सुलभ कराने की दिशा में कार्य करूंगी। शहर को स्मार्ट सिटी बनाना प्राथमिकता होगी। पूर्ववर्ती भूपेश बघेल व शहरी सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है।
मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता के बीच जाऊंगी। शहर के अवैध कॉलोनी का नियमितीकरण, नाली व नाले के गंदे पानी को स्वच्छ बनाने ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना, स्कूलों का संधारण, खेलकूद के लिए मैदान का निर्माण करवाना मेरी प्राथमिकता होगी।
Updated on:
28 Jan 2025 01:57 pm
Published on:
28 Jan 2025 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
