
CG Fire News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र के ग्राम परसाई में एक घर में आग लगने से पुरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया है। आपको बता दें की दुर्ग में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमे 65 साल बुजुर्ग शिवप्रसाद खिलाड़ी, जो पैरालिसिस से पीड़ित थे, घर में लगी आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए। हादसे के वक्त वे घर में अकेले थे और शरीर से लाचार होने की वजह से भाग नहीं सके।
आपको बता दें की घटना की जानकारी मिलते ही दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग को बजाने में लग गयी। लेकिन बुजुर्ग को नहीं बचा पाई। आग पर काबू पाने के बाद जब टीम ने घर के भीतर जाकर देखा तो शिवप्रसाद का शव पूरी तरह झुलसा हुआ पाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
वहीँ आपको बता दें की आग लगने से पुरे घर का सामान जल कर खाक हो गया है। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त शिवप्रसाद की पत्नी किसी काम से बाहर गई हुई थी, और घर में कोई और नहीं था। जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है कि कहीं यह आग लापरवाही या किसी अन्य कारण से तो नहीं लगी।
Updated on:
18 May 2025 04:51 pm
Published on:
18 May 2025 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
