scriptकुडो नेशनल टूर्नामेंट में जीत कर लौटे खिलाड़ियों का हुआ शानदार स्वागत, अब तक मिले 159 पदक | Patrika News
दुर्ग

कुडो नेशनल टूर्नामेंट में जीत कर लौटे खिलाड़ियों का हुआ शानदार स्वागत, अब तक मिले 159 पदक

Durg News: कुडो नेशनल टूर्नामेंट में पदक जीत कर लौटे खिलाड़ियों का दुर्ग रेलवे स्टेशन में गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।

दुर्गDec 01, 2023 / 11:41 am

Khyati Parihar

Player won gold medal in Kudo National Tournament Durg

खिलाड़ियों का हुआ शानदार स्वागत

दुर्ग। Chhattisgarh News: कुडो नेशनल टूर्नामेंट में पदक जीत कर लौटे खिलाड़ियों का दुर्ग रेलवे स्टेशन में गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने के लिए स्काटउट गाइड के पूर्व आयुक्त व दुर्ग शहर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव विशेष रूप से पहुंचे थे। उन्होंने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। स्वागत करने के लिए खिलाड़िय़ों के परिवारजनों के साथ ही खेल जगत से जुड़े लोग भी शामिल रहे। ट्रेन से उतरते ही खिलाडिय़ों को फूलमालाओं से लाद दिया गया।
यह भी पढ़ें

प्रबंधक की बहाली से 11 गांव के किसानों में रोष, मुख्य मार्ग पर चार घंटे तक किया चक्काजाम

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

वीर नर्मद साऊथ गुजरात यूनिवर्सिटी सूरत में 22 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित 14 वीं कुडो नेशनल टूर्नामेंट, चौथेे फेडरेशन कप टूर्नामेंट एवं अभिनेता अक्षय कुमार कुडो इंटरनेशनल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रदेश के खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड, 16 सिल्वर एवं 21 ब्रॉन्ज मेडल समेत 49 मेडल जीत कर छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवान्वित किया है। जिसमें 6 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल समेत 19 मेडल 15 वीं अक्षय कुमार कुडो इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जीते हैं।
तीन साल में 159 पदक

छत्तीसगढ़ प्रदेश से कोच लीलिमा सोनी के नेतृत्व में गए खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर हर वर्ग में मेडल जीते। कोच लिलिमा ने बताया कि पिछले 3 वर्षों में छत्तीसगढ़ के कूडो खिलाड़ियों ने नेशनल एवं इंटरनेशनल टूर्नामेंट में राज्य को 159 को पदक दिलाया है। हर साल खिालडी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कुडो एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा कौशल ने सभी विजय खिलाड़ियों को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें

CIMS की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल, हाई कोर्ट ने जारी किया यह आदेश, जानिए मामला…

गोल्ड मेडल विजेता
देवराज बघेल,दीपक बर्वे, अभिजीत रजक, दामिनी साहू, चयश्वरी साहू, खिलेश्वरी साहू।

सिल्वर विजेता
लीलिमा सोनी, भूपत साहू, मनीष साहू, ईशान सेन जूबिया खान, वीर भद्र पैकरा।

ब्रॉन्ज विजेता
जीतेन्द्र राजपूत, यश राज खरे, अक्षत चंदेल, सार्थक गैंगराले, आदित्य मुंडा, विधि विजयवर्गीय, तृप्ति साहू।

Hindi News/ Durg / कुडो नेशनल टूर्नामेंट में जीत कर लौटे खिलाड़ियों का हुआ शानदार स्वागत, अब तक मिले 159 पदक

ट्रेंडिंग वीडियो