script

भगवान शंकर को बहुत प्रिय हैं यह चीज़ें, प्रत्येक सोमवार इन्हे शिवलिंग पर अर्पण करने से मिलता है लाभ

Published: Apr 08, 2019 09:02:56 am

शास्त्रों के अनुसार यह चीज़े महत्वपूर्ण मानी गई हैं।
इससे आपके मन की इच्छा जल्दी पूरी होती है।
आपके मार्ग में आने वाली परेशानियां नष्ट होती हैं।

shiv ji

भगवान शंकर को बहुत प्रिय हैं यह चीज़ें, प्रत्येक सोमवार इन्हे शिवलिंग पर अर्पण करने से मिलता है लाभ

नई दिल्ली। भगवान शंकर को सृष्टि का संहारक माना जाता है और कहा जाता है कि इन्हे प्रसन्न करने से व्यक्ति का जीवन लाभान्वित होता है। भगवान शंकर की पूजा करने के लिए शास्त्रों के अनुसार सबसे उत्तम दिन सोमवार का माना गया है। इस दिन भगवान शंकर की शिवलिंग रूप में पूजा करने से उनका अभिषेक करने से आपको जीवन में कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। सोमवार के दिन भगवान शंकर को कुछ चीज़े अर्पण करनी विशेष महत्व रखती हैं।

1.शरीर को रोग मुक्त बनाए रखने के लिए प्रत्येक सोमवार को शाम के समय शिवलिंग पर देसी घी अर्पण करना अच्छा माना जाता है।

2.साथ ही सोमवार के दिन जल अर्पण करते समय उसमें थोड़ा सा गंगा जल डालकर अर्पण करेंगे तो मन की शांति मिलेगी।

3.परिवार के लोगों का सौभाग्य बनाए रखने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर चढ़ाना लाभकारी माना जाता है।

4.घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए भगवान शंकर को चीनी अर्पण करनी चाहिए आपको जीवन निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा।

5.शुद्ध और सुगंधित इत्र अर्पण करने से व्यक्ति का जीवन भी शुद्ध और सुगंधित होता है और मस्तिष्क में गलत विचार उत्पन्न नहीं होते हैं।

यह भी पढ़ें

सभी प्रकार की इच्छाओं को पूरा करेगा यह शिवलिंग, घर में स्थापित कर ऐसे करें पूजा

lord shiva

6.भगवान को गाय का कच्चा दूध चढाना भी महत्वपूर्ण माना जाता है इससे जल्दी ही दुर्भाग्य का अंत होता है रुके हुए काम जल्दी पूरे होते हैं।

7.दूध के अलावा आप शिवलिंग पर दही भी चढ़ा सकते हैं दही अर्पण करने से आपको समस्याओं से लड़ने की ताकत मिलती है।

8.शिवलिंग पर शुद्ध चंदन से (ॐ) बनाएँ भगवान शंकर की कृपा से आपको सम्पूर्ण जीवन में ख़ुशियाँ और मान-सम्मान प्राप्त होगा।

9.सोमवार के दिन शिवलिंग पर शहद चढ़ाना भी बहुत शुभ माना जाता है इससे भगवान शिव की कृपा से आपके जीवन में शहद जैसी मिठास बनी रहेगी।

10.साथ ही भगवान को गेंदे के फूल और गेंदे के फूलों की माला अर्पण करनी चाहिए आपके मार्ग में आने वाली समस्याओं का नाश होने लगेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो