नई दिल्लीPublished: Apr 05, 2021 12:08:30 pm
Saurabh Sharma
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 31 मार्च 2020 से 27 फरवरी 2021 तक करीब 22 रुपए और डीजल 19 रुपए महंगा हुआ। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में दिसंबर 2020 से एक मार्च 2021 तक 225 रुपए तक महंगा हुआ है।
नई दिल्ली। देश में चुनावी माहौल इस दौरान देश के नेता काफी अजीब वादे और बयान भी दे जाते हैं, लेकिन देश का केंद्रिय मंत्री अगर कुछ ऐसा बयान दे जो तथ्यात्मक रूप से गलत हो तो थोड़ा अजीब जरूर लगता है। यहां बात केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की हो रही है। उन्होंने 4 अप्रैल 2021 को एक न्यूज एजेंसी को बयान दिया कि 'पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतें अब कम होने लगी हैं और आने वाले दिनों में वे और कम हो जाएंगी। हमने पहले भी कहा था कि हम अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी का लाभ अंतिम ग्राहकों को ट्रांसफर करेंगे।'