27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में 2000 रुपए का नोट बंद होने के सवाल पर संसद में दिया अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब

नए साल में 2000 रुपए का नोट बंद होने की बात सोशल मीडिया में वायरल दो हजार के नोट के बदले फिर से 1000 रुपए का नोट आने की बात आई सामने वायरल मैसेज को लेकर वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा दिया बयान

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Dec 11, 2019

Anurag Thakur reply in Parliament question of closure 2000 rupee note

Anurag Thakur reply in Parliament question of closure 2000 rupee note

नई दिल्ली।सोशल मीडिया वेबसाइट्स ( social media websites ) पर कई दिनों से मैसेज वायरल हो रहा है कि एक जनवरी से 2000 रुपए का नोट ( 2000 rs note ) बंद हो जाएगा। उसकी जगह सरकार एक बार फिर से 1000 रुपए का नोट लाया जाएगा। इस मैसेज के बाद लोगों में इस बात को लेकर काफी उत्सुकता जाग गई है। देश जानना चाहता है कि आखिर इसमें कितनी सच्चाई है। जिसका जवाब देने के लिए वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur ) संसद में सामने आए और पूरी जानकारी दी। आपको बता दें कि 2016 में 500 और 1000 रुपए का नोट बंद करने के बाद आरबीआई ( rbi ) 2000 रुपए का नोट लेकर आई थी। यह कदम कालाधन ( black money ) को खत्म करने और डिजिटल ट्रांजेक्शन ( digital transaction ) को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया था।

यह भी पढ़ेंः-अफगानिस्तान ने कम की भारत में प्याज पर महंगाई, फिर भी संसद में सियासत गरमाई

अनुराग ठाकुर ने दी पूरी जानकारी
अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में जानकारी देते कहा कि सोशल मीडिया में चल रही इस तरह की खबर पूरी तरह से अफवाह है। सरकार का 2000 रुपए के नोट को बंद करने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जिस तरह से 2000 रुपए के नोट चल रहे हैं वो बादस्तूर आगे भी जारी रहेंगे। अनुराग ठाकुर के इस बात की भी पुष्टी हो गई है कि आने वाले दिनों में 1000 रुपए के नोट आने की कोई संभावना नहीं है। यानी सोशल मीडिया में 2000 रुपए के नोट बंद होने की खबर पूरी तरह कोरी अफवाह है।

यह भी पढ़ेंः-भारतीय बैंकों ने विजय माल्या पर शिकंजा कसने को एक फिर ब्रिटेन हार्टकोर्ट का खटखटाया दरवाजा

अनुराग ठाकुर फैक्ट्स रखे सामने
वहीं वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने करेंसी सर्कुलेशल के सवाल पर फैक्ट्स भी सामने रखे हैं। उन्होंने बताया कि मार्च, 2019 तक करंसी सर्कुलेशन 21 लाख करोड़ को पार कर गया है। इससे पहले मार्च 2018 में यह आंकड़ा करीब 18 लाख करोड़ था। मार्च 2017 में करंसी सर्कुलेशन करीब 13 लाख करोड़ था। नोटबंदी से पहले मार्च 2016 में करंसी सर्कुलेशन करीब 16.41 लाख करोड़ था। यानी नोटबंदी के 3 साल के अंदर देश की इकोनॉमी में करंसी सर्कुलेशन में 8 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है।