26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

39 साल की हो चुकी करीना कपूर खान हैं करीब 450 करोड़ की मालकिन, एक फिल्म के लिए लेती हैं 17 करोड़

21 सितंबर यानी आज 39 साल की हो चुकी हैं करीना कपूर खान टीवी शो के एक एपिसोड के लिए लेती हैं करीब 3 करोड़ करीब 10 लाख रुपए का पर्स रखती हैं करीना कपूर खान

2 min read
Google source verification
kareena_kapoor.jpeg

नई दिल्ली। बॉलीवुड के कपूर खानदान की बेबो और रील दुनिया की पू कहे जाने वाली करीना कपूर खान शनिवार यानी आज 39 साल की हो चुकी हैं। कई यादगार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली करीना कपूर बॉलीवुड टॉप 5 हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। उनसे ज्यादा कंगना, दीपिका और प्रियंका चोपड़ा ही फीस लेती हैं। ताज्जुब की बात तो ये है कि करीना कपूर के पर्स की कीमत मिडिल क्लास लोगों की कार से ज्यादा है। वहीं अब टीवी शो में नजर आ रही करीना एक एपिसोड के लिए करोड़ों रुपए ले रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पटौदी खानदान से अलग उनके पास कितनी प्रॉपर्टी है।

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी के सरप्राइज से बाजार निवेशकों को एक झटके में करीब 6 लाख करोड़ रुपए का फायदा

करीब 450 करोड़ रुपए की है करीना की संपत्ति
करीना कपूर खान की संपत्ति की बात करें तो उनके पास करीब 450 करोड़ रुपए की संपत्ति है। अगर उनके फिल्मों की फीस की बात करें तो एक फिल्म के लिए वो 17 करोड़ रुपए लेती हैं। उनसे ज्यादा फीस कंगना, दीपिका और प्रियंका लेती हैं। खास बात यह भी है कि करीना कपूर शादी के बाद से काफी फिल्मों में काम करना काफी सीमित कर दिया है। साल या दो साल में वो एक ही फिल्म कर रही हैं। उसके बाद भी वो सभी डायरेक्टर की पसंदीदा एक्ट्रेस बनी हुई हैं। बॉलीवुड में आ रही नई खेप भी करीना को एक्टिंग के मामले में टक्कर नहीं दे पा रही हैं।

यह भी पढ़ेंः-दिवाली से सरकार ने कारोबारियों को दिया बड़ा गिफ्ट, कॉरपोरेट टैक्स में कटौती, मैट को किया खत्म

टीवी शो के एक एपिसोड के लिए लेती हैं करोड़ों
वहीं अब करीना कपूर ने टीवी में भी काम करना शुरू कर दिया है। वो देश के सबसे चर्चित डांस रियलटी शो डांस इंडिया डांस की जज भी हैं। करीना के आने से शो को चार चांद लग गए हैं। करीना के फैंस के साथ साथ उनके चार्म को पसंद करने वाले लोग भी इस टीवी शो देख रहे हैं। जिसकी वजह से शो की टीआरपी भी बढ़ रही है। अगर करीना को मिल रही इस शो की फीस की बात करें तो वो 3 करोड़ रुपए के आसपास है। जानकारों की मानें तो करीना के स्टारडम की वजह से ही पहली बार में उन्हें इतनी मोटी फीस दी जा रही है। आपको बता दें कि कपूर खानदान की होने के बाद भी पहले करिश्मा और बाद में करीना ने फिल्मों में आने से पहले और बाद में काफी स्ट्रगल किया है। जिसके बाद वो इस मुकाम पर पहुंची हैं।

यह भी पढ़ेंः-कंडोम की वजह से देश में बढ़ी सबसे बड़ी समस्या, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश

मिडिल क्लास गाड़ी से भी महंगा है उनका पर्स
करीना लग्जरी सामान की शौकीन हैं। एक मिडिल आदमी की कार की कीमत जितनी होती है, उससे ज्यादा महंगा उनका पर्स है। वो बिरकिन 35 रॉग का हैंड इस्तेमाल करती हैं, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए के आसपास है। उनकी सगाई की रिंग भी 75 लाख रुपए की है। उनकी गाड़ी लेक्सस एलएक्स 470 की कीमत 2.32 करोड़ रुपए है। स्विट्जरलैंड में उनके घर की कीमत 33 करोड़ रुपए के आसपास है। जबकि उनके पास ब्रांद्रा में भी घर है, जिसकी कीमत 48 करोड़ रुपए के आसपास है।