5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार के खजाने में हुआ विदेशी दौलत का जबरदस्त इजाफा, जानिए कितनी बढ़ गई रकम

देश विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार सातवें सप्ताह तेजी दर्ज, 573 अरब डॉलर के करीब पहुंची एक सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.28 अरब डॉलर बढ़कर 572.77 अरब डॉलर हो गया

2 min read
Google source verification
Forex reserves rise 7th consecutive week, close to 573 billion dollar

Forex reserves rise 7th consecutive week, close to 573 billion dollar

नई दिल्ली। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। लगातार सातवें सप्ताह विदेशी दौलत में इजाफा देखने को मिला है। जिसकी वजह से 13 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी करेंसी बढ़कर 573 अरब डॉलर के काफी करीब हो गई है। जबकि गोल्ड रिजर्व में गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि कोरोना काल में विदेशी निवेशकों की ओर भारतीय बाजार में काफी निवेश किया है। जिसकी वजह से भारत के खजाने में डॉलर के रूप में काफी धन एकत्र हो गया है। वहीं दूसरी ओर भारत ने इस दौरान आयात में काफी कटौती की है। जिसकी वजह से विदेशी धन खर्च करने में काफी कमी आई है।

यह भी पढ़ेंः-वैक्सीन की खबर से सोना और चांदी हुआ सस्ता, दिवाली के बाद इतने गिर गए दाम

विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गत शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.28 अरब डॉलर बढ़कर 572.77 अरब डॉलर हो गया। विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार सातवें सप्ताह तेजी दर्ज की गयी है। इससे पहले छह नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार करीब आठ अरब डॉलर बढ़कर 568.49 अरब डॉलर, 30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 18.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 560.71 अरब डॉलर, 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 5.41 अरब डॉलर बढ़कर 560.53 अरब डॉलर , 16 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 3.61 अरब डॉलर बढ़कर 555.12 अरब डॉलर, 9 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 5.87 अरब डॉलर बढ़कर 551.51 अरब डॉलर पर तथा 02 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 3.62 अरब डॉलर बढ़कर 545.64 अरब डॉलर पर रहा था।

यह भी पढ़ेंः-टीसीएस के मुकाबले रिलायंस को 17 गुना ज्यादा नुकसान, जानिए पूरी कहानी

अक्टूबर से लगातार हो रहा है विदेश मुद्रा भंडार में इजाफा













































समाप्त सप्ताह की तारीख इजाफा ( अरब डॉलर में ) कुल विदेशी मुद्रा भंडार ( अरब डॉलर में )
13 नवंबर4.28572.77
06 नवंबर8568.49
30 अक्टूबर18.3560.71
23 अक्टूबर5.41560.53
16 अक्टूबर3.61555.12
09 अक्टूबर5.87551.51
02 अक्टूबर3.62545.64

यह भी पढ़ेंः- क्या बिल गेट्स को पछाड़ पाएंगे एलन मस्क, आखिर क्यों उठ रहा है यह बड़ा सवाल?

गोल्ड रिजर्व में गिरावट
केंद्रीय बैंक ने बताया कि 13 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 5.53 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 530.27 अरब डॉलर पर पहुँच गया। स्वर्ण भंडार हालांकि 1.23 अरब डॉलर घटकर 36.35 अरब डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि भी डेढ़ करोड़ डॉलर घटकर 4.66 अरब डॉलर रह गयी जबकि विशेष आहरण अधिकार 5.7 करोड़़ डॉलर बढ़कर 1.49 अरब डॉलर पर पहुंच गया।