
How different are the plans of Jio and Airtel from Vodafone Idea Prepaid Plan
नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियों के बीच गलाकाट प्रतियोगिता किसी से छिपी नहीं है। अपने ग्राहकों को कायम रखने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों सस्ते प्रीपेड प्लान लांच करती हैं। हाल ही में वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, रिलायंस जियो और बीएसएनएल की ओर से प्रीपेड प्लान लांच किए हैं। जिनकी अपनी अलग-अलग खासियत है। खास बात तो ये है कि यह प्लान तब लांच किए गए, जब सुप्रीम कोर्ट की ओर से कंपनियों को 10 साल की राहत मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इन कंपनियों के प्रीपेड प्लान क्या हैं और फिर आप ही डिसाइड करें कि आपके लिए कौन सा प्लान उपयोगी हैं।
वोडाफोन आइडिया का नया प्लान
- वोडाफोन आइडिया ने तीन प्लान लांच किए हैं।
- 109 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में 20 दिन की वैलिडिटी दी है.
- जिसमें आपको अनलिमिडेट वॉइस कॉलिंग की सुविधा और 1 जीबी डाटा मिलता है।
- इस प्लान में आपको 300 एसएम्एस भी फ्री मिलेंगे।
साथ ही जी5 का सब्सक्रिप्शन और वोडाफोन प्ले का एक्सेस ऑफर में मिलेगा।
- 169 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में 20 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।
- रोज 1त्रक्च डाटा और रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
- वोडाफोन प्ले और जी5 का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा।
- कंपनी के तीसरे 46 रुपए में लोकल ऑन नेट यानि वोडाफोन से वोडाफोन पर कॉलिंग के लिए 100 रात मिनट मिलेंगे।
- इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी और रिचार्ज लोकल और नेशनल कॉलिंग .25 पैसे प्रति सेकंड होगा।
- यूजर्स को फ्री नाइट मिनट रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक मिलेंगी।
- कंपनी ने प्लान सिर्फ दिल्ली सर्कल के लिए पेश किए गए हैं।
एयरटेल का प्लान
- एयरटेल की ओर से दो प्लान लांच किए गए हैं जिसमें 129 और 199 रुपए का प्लान शामिल है।
- 129 रुपए वाले प्लान में डेली 300 एसएमएस, 1 जीबी डाटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
- जिसकी वैलिडिटी 24 दिन की है और एयरटेल एक्सस्ट्रीम, विंक म्यूजिक और जी5 प्रीमीयम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- 199 रुपए के प्लान में भी 24 दिन की वैलिडिटी है।
- जिसमें रोज 1जीबी डाटा, 100 एसएमएस की सुविझा मिलेगी।
- फ्री हेलो ट्यून्स, एयरटेल एक्सस्ट्रीम, विंक म्यूजिक और जी5 प्रीमीयम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
रिलायंस का जियो का प्रीपेड प्लान
- रिलायंस जियो की ओर से 149 रुपए में 24 दिन की वैलिडिटी का प्लान दे रहा है।
- इसमें रोजाना आपको 1 जीबी डाटा फ्री में मिलेगा।
- हर रोज मिलने वाला 1 जीबी डाटा खत्म होने पर इंटनेट स्पीड कम होकर 64 केबीपीएस हो जाएगी।
- प्लान में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड और दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 300 मिनट्स मिलेंगे।
- जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन और रोज 100 एसएमएस भी फ्री दिए जाएंगे।
बीएसएनएल का प्लान
- बीएसएनएल आपको 98 रुपए का सबसे सस्ता प्लान दे रहा है।
- इसमें में रोज 2 जीबी डाटा दिया जाएगा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।
- प्लान की वैलिडिटी 24 दिन ही रखी गई है। साथ ही इरोज नाउ का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
- इसमें आपको फ्री पर्सनल रिंग बैक टोन का भी ऑफर मिल रहा है।
Updated on:
07 Sept 2020 10:59 am
Published on:
07 Sept 2020 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
