12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीएम फसलों की खेती में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर, चीन-पाकिस्तान को पछाड़ा

भारत आनुवांशिक रूप से संशोधित (जीएम) फसलों की खेती करने वाले देशों में दुनियाभर में पांचवें स्थान पर आ गया है।

2 min read
Google source verification
GM Crop

जीएम फसलों की खेती में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर, चीन-पाकिस्तान को पछाड़ा

नई दिल्ली। हर रोज दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे भारत ने अब एक और नया रिकॉर्ड बनाया है। भारत आनुवांशिक रूप से संशोधित (जीएम) फसलों की खेती करने वाले देशों में दुनियाभर में पांचवें स्थान पर आ गया है। 2017 में भारत में 1.94 करोड़ हेक्टेयर क्षेत्रफल में जीएम फसलों की खेती की गई है। हालांकि, दुनिया के अन्य बड़े उत्पादकों के उलट यहां एकल फसल का ही उत्पादन हुआ। जीएम फसलों का उत्पादन करने के मामले में भारत ने अपने दो पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान को पछाड़ दिया है।

जीएम फसलों की खेती में अमरीका टॉप पर

अमरीका 7.5 करोड़ हेक्टेयर पर ट्रांसजेनिक फसलों के उत्पादन के साथ शीर्ष पर रहा। कृषि-बायोटेक अनुप्रयोगों (आइएसएएए) के अनुसार अमरीका में 7.5 करोड़ हेक्टेयर जीएम क्षेत्र में से 3.4 करोड़ हेक्टेयर में सोयाबीन, 3.38 करोड़ हेक्टेयर में मक्का, 45.8 लाख हेक्टेयर में कपास, 12.2 लाख हेक्टेयर में अल्फाल्फा की खेती की गई। आइएसएएए की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर के किसानों ने पिछले साल 18.98 करोड़ हेक्टेयर में ट्रांसजेनिक फसलों का उत्पादन किया था।

भारत में कपास की खेती पर जोर

भारत की बात करें तो 2017 में कपास की कुल उत्पादन का करीब 15 फीसदी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात और मध्यप्रदेश में हुआ जबकि कुल उत्पादन का 5 प्रतिशत से अधिक केवल पंजाब में हुआ। इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि भारतीय किसानों के बीच आनुवंशिक रूप से संशोधित खेती करने की मांग अधिक बढ़ी है। आपको बता दें कि भारत में जीएम फसलों को खेती को लेकर विरोध भी हो रहा है। कई संगठनों का कहना है कि जीएम फसलें भारतीय मौसम के लिहाज से अनुकूल नहीं हैं। एेसे में इनकी खेती की इजाजत न दी जाए।

2017 में जीएम खेती करने वाले देश





















































अमरीका7.50 करोड़ हेक्टेयर
ब्राजील5.02 करोड़ हेक्टेयर
अर्जेंटीना2.36 करोड़ हेक्टेयर
कनाडा1.31 करोड़ हेक्टेयर
भारत1.14 करोड़ हेक्टेयर
पराग्वे30 लाख हेक्टेयर
पाकिस्तान30 लाख हेक्टेयर
चीन28 लाख हेक्टेयर
दक्षिण अफ्रीका27 लाख हेक्टेयर
बोलीविया13 लाख हेक्टेयर
उरुग्वे11 लाख हेक्टेयर
कुल18.98 करोड़ हेक्टेयर

ये भी पढ़ें--

-- Apple Inc. का पूर्व कर्मी चुरा रहा था 'व्यापार रहस्य', पता चलने पर कंपनी ने उठाया ये कदम

-- सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुले बाजार, सेसेंक्स 36600 के पार खुला

-- पेट्रोल आैर डीजल की फिर बढ़ी कीमत, पेट्रोल में 18 आैर डीजल में 14 पैसे की बढ़ोत्तरी

-- सरकार का बड़ा ऐलान – अब देश के इन 174 शहरों के घर तक अपने आप आएगी रसोई, बस भरना होगा ये फॉर्म