
mehul-choksi
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक ( pnb ghotala ) में 13,500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( enforcement directorate ) ने गुरुवार को भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ( mehul choksi ) की कुल 24.77 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति जब्त की है, जिसमें कीमती वस्तुएं, वाहन और बैंक खाते शामिल हैं।
पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मामले में यह कार्रवाई धनशोधन निवारक कानून 2002 के तहत की गई है। ईडी ने चोकसी की दुबई स्थित तीन व्यावसायिक संपत्तियां, कीमती वस्तुएं, एक मर्सिडीज बेंज ई-280 और मियादी जमा राशि जब्त की है। चोकसी ने पिछले साल एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी।
चोकसी के खिलाफ कुल 6,097.73 करोड़ रुपए का अपराध है। ईडी ने अब तक 2,534.7 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी द्वारा मामले में चोकसी और नीरव मोदी के खिलाफ जांच की जा रही है। ईडी ने चोकसी के प्रत्यर्पण की मांग की है और ईडी की मांग पर मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है।
बता दें कि मेहुल चोकसी के खिलाफ देश में ही नहीं विदेश में भी कार्रवाई हो रही है. हाल ही में एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने मेहुल चोकसीकी नागरिकता को रद्द करने का ऐलान किया था। उन्होंने ये कदम भारत के दवाब में उठाया था।
कुछ इस तरह का है मामला
- पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का खुलासा 2018 में हुआ था।
- यह घोटाला करीब 13000 करोड़ का है।
- इस घोटाले का मास्टरमाइंड हीरा कारोबारी नीरव मोदी था।
- घोटाले के खुलासे के बाद नीरव मोदी पूरे परिवार के साथ देश से फरार हो गया।
- सह-आरोपी मेहुल चोकसी भी देश से भागने में सफल रहा।
- दोनों के फरार होने पर मोदी सरकार पर जमकर आलोचना हुई।
- पीएनबी द्वारा दिए लेटर ऑफ अंडरटेकिंग के माध्यम से नीरव ने बैंकों से रुपए लिए।
- पीएनबी ने 28 जनवरी 2018 को नीरव मोदी की कंपनियों पर मामला दर्ज कराया।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Updated on:
12 Jul 2019 10:12 am
Published on:
12 Jul 2019 06:18 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
