
रुपए में आर्इ एतिहासिक गिरावट, पहली बार 70.50 के स्तर को किया पार
नर्इ दिल्ली। रुपए में गिरावट का दौर जारी है। बुधवार को रुपया डाॅलर के मुकाबले एतिहासिक गिरावट की आेर जा चुका है। आंकड़ों की मानें तो बुधवार को रुपया के डाॅलर के मुकाबले 42 टूटकर 70.52 के स्तर पर आ गया। अभी भारत के इतिहास में रुपया इतने नीचे कभी नहीं आया था। आपको बता दें कि इससे पहले 16 अगस्त को डॉलर के मुकाबले रुपया 70.40 तक टूटा जो तब तक का सबसे निचला स्तर था।
इतना गिरकर खुला रुपया
आज यानि 29 अगस्त 2018 बुधवार को रुपए की शुरुआत काफी खराब रही। रुपया डॉलर के मुकाबले 22 पैसे टूटा आैर 70.32 प्रति डॉलर पर खुला। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में हल्की रिकवरी देखने में आर्इ थी। रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 70.10 के स्तर पर बंद हुआ था। रुपए की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 70.02 के स्तर पर खुला था। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 26 पैसे टूटकर 70.16 के स्तर पर बंद हुआ था।
इस वजह से गिरा रुपया
जानकारों की मानें तो ऑयल आयातकों आैर विदेशी बैंकों की आेर से सरकारी बैंकों द्वारा बिक्री से रुपया गिरा है। इससे पहले 16 अगस्त को रुपया एक समय 70.40 तक टूटा था, जो इसका न्यूनतम स्तर था। आपको बता दें कि रुपया पिछले कुछ समय से काफी गिरा है। जिसकी वजह से देश की इकोनाॅमी पर भी काफी बुरा असर पड़ा है। वहीं रुपए की गिरने की वजह से देश में महंगार्इ भी काफी बढ़ गर्इ है।
इन खबरों को भी पढ़े
सपाट स्तर पर खुला निफ्टी आैर सेंसेक्स, निफ्टी को मात्र 10 अंकों की मिली बढ़त
रिकॉर्ड पर पहुंचे डीजल के दाम, पेट्रोल भी मई का रिकाॅर्ड तोड़ने की आेर
नेता आैर अभिनेता की नंदमुरी की मौत के बाद छोड़ गए इतनी संपत्ति
नोटबंदी को लेकर आरबीआर्इ की चौंकाने वाली रिपोर्ट, बैंकों में इतने वापस आए पुराने नोट
Published on:
29 Aug 2018 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
