scriptदेश के सबसे बड़े बैंक एसबीआर्इ की भविष्यवाणी, विकास दर 7.7 फीसदी रहने का अनुमान | SBI estimates of around 8 pc country growth rate | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआर्इ की भविष्यवाणी, विकास दर 7.7 फीसदी रहने का अनुमान

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी आर्थिक शोध विभाग की ईको रिपोर्ट में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर अप्रैल-जून तिमाही में 7.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।

Aug 23, 2018 / 11:03 am

Saurabh Sharma

SBI

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआर्इ की भविष्यवाणी, विकास दर 7.7 फीसदी रहने का अनुमान

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी आर्थिक शोध विभाग की ईको रिपोर्ट में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर अप्रैल-जून तिमाही में 7.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। एसबीआई ने एक बयान में कहा कि सीमेंट उत्पादन में तेजी, वाहनों की बिक्री और बैंकों द्वारा दिए जानेवाले कर्ज में तेजी आने से अर्थव्यवस्था में तेजी आई है।

हो रहा है आर्थिक सुधार
एसबीआई ने रिपोर्ट में कहा है, “इस रिपोर्ट में 18 प्रमुख व्यापक आर्थिक संकेतकों के आधार पर बनाए गए कंपोजिट लीडिंग इंडिकेटर (सीएलआई) से संकेत मिलता है कि वित्त वर्ष 2018-19 में आर्थिक स्थितियों में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, जबकि जीवीए (सकल मूल्य बर्धन) की विकास दर 7.6 फीसदी रहेगी।”

इनमें आएगी तेजी
रिपोर्ट में आगे कहा गया है, “हालांकि कृषि की विकास दर कमजोर रहने के कारण जीवीए की दर उतनी तेजी से नहीं बढ़ेगी। जबकि सीमेंट उत्पादन, यात्रियों की आवाजाही में तेजी, वाणिज्यिक और यात्री दोनों वाहनों की बिक्री में तेजी, गैर-खाद्य क्षेत्र में कर्ज उठाव में तेजी और विमान सेवा में तेजी के कारण जीवीए दर में तेजी आएगी।” वहीं, केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) अपने अप्रैल-जून 2018 की तिमाही के अनुमान 31 अगस्त को जारी करेगा।

इन खबरों को भी पढ़ें
लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत, नहीं बढ़ी कीमतें

आर्इफोन के दीवानों के लिए अच्छी खबर, इस तरीख को लांच हो रहा है अार्इफोन 11

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए मोदी सरकार का विदेशी सहायता से इनकार, विपक्ष ने किया पलटवार

निफ्टी ने बनाया नया रिकाॅर्ड, सेंसेक्स भी नए स्तर पर खुला

डेढ़ लाख लोगों को अपने हाथों से घर देने जा रहे हैं नरेंद्र मोदी, कर्इ परियोजनाआें का करेंगे उद्घाटन

रिटर्न फाइल करते समय रखें यह दस्तावेज, आखिरी समय में नहीं होगी परेशानी

पीएम मोदी का देशवासियों को नया तोहफा, बैंकिंग सेवाआें के लिए इस दिन से खुलेंगे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक

Home / Business / Economy / देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआर्इ की भविष्यवाणी, विकास दर 7.7 फीसदी रहने का अनुमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो