12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

War Against Corona में हथियार बना अनाज, एक साल तक भूखा नहीं मरेगा देश

देश में जुलाई तक होगा 847 लाख टन अनाज का स्टॉक कटाई के बाद देश में गेंहू 463 लाख टन हो जाएगा सरप्लस देश की जीडीपी में एग्रीकल्चर सेक्टर की है 17 फीसदी हिस्सेदारी भारत की लगभग 53 फीसदी जनसंख्या को देता है रोजगार

2 min read
Google source verification
agriculture_sector.jpeg

War Against Corona: suplus Grain made big weapons for country

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की वजह से 21 दिनों के लॉकडाउन को एक हफ्ता हो चुका है। अभी देश को दो हफ्तों तक यह लॉकडाउन बर्दाश्त करना है। इस दौरान देश के कई सेक्टर्स की हालत खराब हो गई है। आज मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की पीएमआई आई है, जो कि चार महीने के निचले स्तर पर है। मार्च का जीएसटी कलेक्शन चार महीने बाद एक लाख करोड़ से नीचे है। हॉजरी, स्टील, ई-कॉमर्स, ऑटो ऐसे कई सेक्टर्स नाम लिए जा सकते है। वहीं दूसरी ओर देश का एग्रीकल्चर सेक्टर अभी तक जिंदा है। आंकड़ों की मानें तो देश में अगर लॉकडाउन की स्थिति और एक साल भी रही तो देश किसान लोगों को भूखा नहीं मरने देगा। आइए आपको भी देश में देश के अनाज की स्थिति और सरकार के किए गए प्रयासों के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Manufacturing Sector को लगा Coronavirus का डंक, PMI @ 51.8

मजबूत है देश की कृषि बुनियाद
देश की कृषि संबंधी बुनियादी बातें और जरुरतें काफी मजबूत हैं। एग्रीकल्चर सेक्टर के एक्सपर्ट देविंदर शर्मा के अनुसार लॉकडाउन होने के बाद भी एग्रीकल्चर सेक्टर अकेला ऐसा है जो देश को भूखा मरने की नौबत नहीं आने देगा। लगातार एक साल तक देश की जनता तीनों टाइम पेट भरकर खाना खा सकता है। देश के पास अनाज और सरप्लस अनाज की कोई कमी नहीं है। देश गरीबों को नहीं पूरे देश को आराम से बिठाकर खिला सकता है। इतना अनाज देश के पास है।

यह भी पढ़ेंः-coronavirus s Lockdown के दौर में शहरों इलाकों की लाइफ लाइन बनी किराना दुकानें

आंकड़ों के नजरिये से समझें
कमीशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्ट एंड प्राइसेस के अनुसार देश के अंदर जुलाई के महीने के 847 लाख टन अनाज का स्टॉक होगा। वहीं बात गेहूं की करें तो ताजे गेंहू की कटाई के बाद देश में इसका स्टॉक 463 लाख टन हो जाएगा। ऐसे में आप आसानी से समझ सकते हैं कि देश में किनता गेहूं और अनाज रखा हुआ है। आपको बता दें कि देश की जीडीपी में एग्रीकल्चर सेक्टर की हिस्सेदारी 15 फीसदी है। वहीं देश की 50 फीसदी आबादी को रोजगार दे रहा है। जिस पर देश की सरकार को और ध्यान देने की जरुरत है।

यह भी पढ़ेंः-बैंकों के मर्जर के बाद किस तरह का होगा आपके लोन ईएमआई का स्टेटस

तीन गुना होनी चाहिए किसानों की राहत
एग्रीकल्चर एक्सपर्ट देविंदर शर्मा के अनुसार आज देश में अनाज का सरप्लस है, इसलिए सरकार ने गरीबों को 5 किलो अनाज मुफ्त में देने का फैसला किया है। अगर ये सरप्लस का हथियार लॉकडाउन में सरकार और गरीबों के लिए एक बड़ा हथियार बना है। ऐसे में सरकार ने जो राहत की रकम 2,000 रुपए की दी है, उसे बढ़ाकर 6,000 रुपए कर देनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-टाटा और मिस्त्री में फिर ठनी, जानिए क्या है पूरा मामला

आखिर क्या कर रहा है इंग्लैंड
अगर बात इंग्लैंड की करें तो वो 60 फीसदी अनाज का प्रोडक्शन कर रहा है। वहीं 40 फीसदी अनाज का आयात करता। इसके बाद भी अनाज की कमी ना हो और देश का कोई भूखा ना रहे इसके लिए देश के पीएम ने शहरी लोगों से गांव में जाकर किसानों की मदद करने को कहा है। इससे देश में अनाज और खाने-पीने सामान की कोई कमी नहीं होगी।