
देश में चल रहे 277 फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज, जानें कहा है सबसे ज्यादा
आजकल लोग एजुकेशन के नाम पर खूब फर्जीवाडा कर रहे है। लेकिन अब सरकार इसके लिए सख्त कदम उठाने जा रही है। केन्द्र सरकार का मानना है कि देश में कई फर्जी इंजीनियरिंग संस्थान और विश्वविद्यालय काम कर रहे हैं। अब सरकार ने इन यूनिवर्सिटी के आंकड़ें पेश किए है और बताया है कि देश में कुल कितनी फर्जी यूनिवर्सिटी है और सबसे ज्यादा कहां पर है।
देश में चल रहे कुल 277 फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने संसद में फर्जी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के आकंड़ों से संबंधित दस्तावेज पेश कर सरकार को इनसे अवगत कराया है। संसद में पेश किए गए दस्तावेजों के अनुसार देश में कुल 277 फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज चल रहे हैं, जिनमें सबसे अधिक 66 फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज तो अकेले दिल्ली में है। ये सभी कॉलेज इंजीनियरिंग और टेक्निकल कोर्स करवाते हैं।
तेलंगाना के 35 कॉलेज इस लिस्ट में शामिल
वहीं तेलंगाना में 35 और पश्चिम बंगाल में 27 फर्जी टेक्निकल इंस्टीट्यूट चल रहे हैं। इनके अलावा कर्नाटक के 23, उत्तर प्रदेश के 22, हरियाणा के 18, महाराष्ट्र के 16 और तमिलनाडु के 11, हिमाचल प्रदेश में 18, बिहार में 17, गुजरात में 8, आंध्र प्रदेश में 7, पंजाब में 5, राजस्थान में 3 और उत्तराखंड में 3 फर्जी इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय इस लिस्ट में शामिल है। ये इंजीनयिरिंग कॉलेज ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के अनुमति के बिना कोर्स करवा रहे थे। लेकिन सरकार ने इन पर सख्ती अपनाते हुए कहा है कि अब इन संस्थानों को ये कोर्स करवाने से पहले इजाजत लेनी होगी, नहीं तो इन्हें बंद कर दिया जाएगा।
गुरुक्यू ने ट्यूटर सलेक्शन को सुरक्षित व आसान बनाया
एडटेक प्लेटफॉर्म-गुरुक्यू इंडिया ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई नई विशेषताएं जोड़कर वर्तमान फीचर्स को अपग्रेड कर दिया है। इस नई स्टार्टअप कम्पनी ने मंगलवार को इसकी जानदारी दी। अब यह प्लेटफॉर्म विद्यार्थियों तथा ट्यूटर्स के लिए और ज्यादा आसान एवं सुविधाजनक हो गया है।
गुरुक्यू भारत का सर्वोच्च डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो ट्यूटर्स एवं विद्यार्थियों को जोड़ता है। इसका उद्देश्य एकल, सरल एवं सामंजस्यपूर्ण एडटेक प्लेटफॉर्म का निर्माण करना है, जो ऑफलाईन एवं ऑनलाईन ट्यूटर प्रदान करे।
Published on:
01 Aug 2018 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
