
UP RTE : हमारे देश में Right To Education यानी कि शिक्षा का अधिकार सभी को है। देश में पढ़ाई करना सभी का अधिकार है। इसी के तहत देश के सभी प्राइवेट स्कूल में आर्थिक तौर पर कमजोर और पिछड़े छात्रों के लिए प्राइवेट स्कूल में कुछ सीट रिज़र्व होती हैं। जिनपर प्राइवेट स्कूल को आर्थिक तौर पर कमजोर बच्चों का दाखिला लेना होता है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने RTE(Right To Education) के तहत एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेगा। यह आवेदन प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाएगी। जिले में इसके लिए हेल्पडेस्क भी बनाया जाएगा।
पहले चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद 20 से 23 दिसंबर तक उन सभी का सत्यापन कर लॉक किया जाएगा। जिसके बाद 24 दिसंबर को पहली लॉटरी निकाली जाएगी। पहले चरण के आवेदन के बाद 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक चलेंगेदूसरे चरण का आवेदन प्रक्रिया चलेगा। वहीं तीसरा चरण 1 फरवरी से शुरू होकर 19 फरवरी 2025 तक चलेगा। अंत में अंतिम और चौथे चरण के लिए आवेदन करवाया जाएगा। इस चरण में आवेदन 1 मार्च से 19 मार्च 2025 तक हो पाएंगे। एक बात का ध्यान सभी अभिवावकों को रखना पड़ेगा कि आवेदन की प्रक्रिया सही तरीके से पूरी होनी चाहिए। साथ ही सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स भी उपलब्ध हो। अन्यथा कई आवेदनों में त्रुटी होने के कारण आवेदन रिजेक्ट कर दिए जाते हैं।
आवेदन के लिए योग्यताओं की बात करें तो RTE के तहत उत्तर प्रदेश में प्री प्राइमरी व क्लास 1 के लिए दाखिले होने हैं। इसलिए कक्षा एक में दाखिले के लिए बच्चों की उम्र सीमा 3 साल से 7 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही कई तरह के प्रमाण पत्र भी अभिभावकों को जमा करने होंगे। जैसे इनकम सर्टिफिकेट (एक लाख या उससे कम आय का), अलाभित वर्ग के लिए जाति प्रमाणपत्र, अभिभावक का निवास प्रमाणपत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र आदि। साथ ही सभी डाक्यूमेंट्स अप टु डेट होने चाहिए।
Updated on:
24 Sept 2024 04:12 pm
Published on:
24 Sept 2024 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
