
NIFFT
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फॉर्ज टेक्नोलॉजी (एनआईएफएफटी), रांची ने अपने एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स इन फाउंड्री/फोर्ज टेक्नोलॉजी के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन मंगवाए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018 के लिए आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक 30 मई 2018 को शाम 5 बजे तक आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
क्या है योग्यता
संस्थान के एडवांस्ड डिप्लोमा में एडमिशन के लिए आवेदकों के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत माक्र्स के साथ मेटालरजिकल/ मैकेनिकल/ प्रोडक्शन इंजीनियङ्क्षरग/ मैन्यूफेक्चङ्क्षरग इंजीनियरिंग/ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या फिजिक्स, केमिस्ट्री और मेथेमेटिक्स के साथ बीएससी डिग्री होनी जरूरी है। एससी/एसटी आवेदकों के न्यूनतम 45 प्रतिशत माक्र्स होने चाहिए।
कैसे होगा चयन
योग्य आवेदकों का चयन माक्र्स, काउंसलिंग और टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयन के लिए लिखित परीक्षा पास करनी होगी जिसका आयोजन एन आई एफ एफ टी NIFFT , रांची में होगा। इसके अलावा लिखित परीक्षा हैदराबाद, कोलकाता, नई दिल्ली और पुणे में भी होगी। चयन होने के बाद आवेदकों को मेडिकल टेस्ट के लिए अपीयर होना होगा।
जरूरी तारीखें
एनआईएफएफटी के एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स इन फाउंड्री/फोर्ज टेक्नोलॉजी के लिए आवेदन फॉर्म 21 मई 2018 तक इश्यू किए जाएंगे। प्रवेश के इच्छुक आवेदक 30 मई 2018 को शाम 5 बजे तक आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं। योग्य आवेदकों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 24 जून 2018 को करवाया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई
आवेदक संस्थान की वेबसाइट http://www.nifft.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदकों को 500 रुपए की आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी। एससी/एसटी आवेदकों को 250 रुपए की फीस भरनी होगी। आवेदकों को भरा हुआ आवेदन फॉर्म और आवेदन फीस का डीडी इस पते पर भेजने होंगे - Dean (Academic), NIFFT, Hatia, Ranchi – 834003

Published on:
09 May 2018 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
