
Jawaharlal Nehru University(Photo-JNU Official)
Jawaharlal Nehru University(JNU) ने एकडेमिक ईयर 2025-26 के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) और Advanced Diploma of Proficiency (ADOP) कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 23 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तारीख 16 जून 2025, रात 11:50 बजे तय की गई है। आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार 17 और 18 जून को किए जा सकेंगे। पहली मेरिट सूची 27 जून को आने की संभावना है, जबकि दूसरी और तीसरी सूची क्रमशः 5 जुलाई और 14 जुलाई को जारी हो सकती है।
अंतिम एडमिशन और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 21 से 29 जुलाई के बीच विभिन्न चरणों में किया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची के आधार पर नामांकित अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ 13 और 14 अगस्त को जांचे जाएंगे। यूनिवर्सिटी द्वारा 8 अगस्त को रिक्त सीटों की स्थिति भी सार्वजनिक की जा सकती है।
वो अभ्यर्थी जिन्होंने CUET(PG) 2025 परीक्षा में भाग लिया है, वे JNU की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in अथवा www.jnu.ac.in पर जाकर अपने एनटीए एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि की सहायता से लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आवेदन से पहले ई-प्रॉस्पेक्टस को भली-भांति पढ़ें और योग्यता संबंधी सभी पहलुओं की अच्छे से पुष्टि कर लें। हर कोर्स की योग्यता, सीटों की संख्या और अन्य डिटेल्स विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
हालांकि, कुछ छात्र सीयूईटी और यूजीसी-नेट के ज़रिए प्रवेश प्रणाली का विरोध कर रहे हैं, लेकिन विरोध करने वालों की संख्या कुल छात्रों के अनुपात में काफी कम है। वर्तमान में विश्वविद्यालय में लगभग 8,000 छात्र अध्ययनरत हैं। जानकारी के अनुसार, जेएनयू जल्द ही पीएचडी कोर्सों के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने वाला है। सभी उम्मीदवारों को सुझाव दिया गया है कि वे एडमिशन से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नियमित रूप से जाकर देख सकते हैं।
Published on:
26 May 2025 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
