यह खबर भी पढ़ें:- UPSC CSE Prelims 2025 Question Paper Analysis: कैसा रहा यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा? जानें उम्मीदवारों के रिएक्शन JNU Admission: रजिस्ट्रेशन और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया
अंतिम एडमिशन और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 21 से 29 जुलाई के बीच विभिन्न चरणों में किया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची के आधार पर नामांकित अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ 13 और 14 अगस्त को जांचे जाएंगे। यूनिवर्सिटी द्वारा 8 अगस्त को रिक्त सीटों की स्थिति भी सार्वजनिक की जा सकती है।
यह खबर भी पढ़ें:- SSC GD Result 2025: मई के अंत तक जारी होगा एसएससी जीडी रिजल्ट? ऐसे चेक कर पाएंगे परिणाम JNU CUET PG Admission: योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
वो अभ्यर्थी जिन्होंने CUET(PG) 2025 परीक्षा में भाग लिया है, वे JNU की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in अथवा www.jnu.ac.in पर जाकर अपने एनटीए एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि की सहायता से लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आवेदन से पहले ई-प्रॉस्पेक्टस को भली-भांति पढ़ें और योग्यता संबंधी सभी पहलुओं की अच्छे से पुष्टि कर लें। हर कोर्स की योग्यता, सीटों की संख्या और अन्य डिटेल्स विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
JNU: छात्रों के विरोध की स्थिति
हालांकि, कुछ छात्र सीयूईटी और यूजीसी-नेट के ज़रिए प्रवेश प्रणाली का विरोध कर रहे हैं, लेकिन विरोध करने वालों की संख्या कुल छात्रों के अनुपात में काफी कम है। वर्तमान में विश्वविद्यालय में लगभग 8,000 छात्र अध्ययनरत हैं। जानकारी के अनुसार, जेएनयू जल्द ही पीएचडी कोर्सों के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने वाला है। सभी उम्मीदवारों को सुझाव दिया गया है कि वे एडमिशन से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नियमित रूप से जाकर देख सकते हैं।