
AIIMS, career courses, MBBS, BDS, medical course, NEET, Jodhpur, education news in hindi, education
AIIMS Jodhpur: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), जोधपुर ने हाल ही पब्लिक हैल्थ प्रोग्राम में मास्टर्स (एमपीएच) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र जनवरी 2020 के लिए किए जाएंगे। प्रोग्राम फुल टाइम दो वर्ष का होगा। कुल 15 सीटों (मेडिकल, नॉन मेडिकल और स्पॉन्सर्ड) पर यह प्रवेश किया जाएगा। 07 नवम्बर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा, वहीं साक्षात्कार 08 नवम्बर को होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि: 01 अक्टूबर, 2019
योग्यता : मेडिकल कैंडिडेट के पास एमबीबीएस/ बीडीएस व आयुष डिग्री होनी चाहिए। नॉन मेडिकल के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूतनतम ५५ प्रतिशत अंकों से नर्सिंग, वेट्रिनरी साइंस इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। साथ ही ५० प्रतिशत अंकों के साथ फिजियोथैरेपी, ऑक्युपेशनल थैरेपी, न्युट्रिशन, फार्माकोलॉजी, फार्मेसी, एग्रीकल्चरल साइंसेज, सोशल साइंसेज व विज्ञान डिग्री में मास्टर्स डिग्री (एमए/ एमएससी) प्राप्त हो। स्पॉन्सर्ड कैंडिडेट के लिए एमबीबीएस/ बीडीएस/ आयुष व हैल्थ साइंसेज में डिग्री प्राप्त होने के अलावा तीन वर्षीय कार्यानुभवहोना चाहिए।
चयन प्रक्रिया : एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट को चुना जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां देखें : http://176.9.103.92/MPH/MPH_2019/PDF/MPH_Brochure_2020.pdf
Published on:
20 Aug 2019 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
