9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Assistant Professor Jobs 2025: IIIT Kota में प्रोफेसर, एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, ये डिग्री वाले कर सकते हैं आवेदन

IIIT Kota Vacancy: इस भर्ती के माध्यम से कुल 25 सीटों पर भर्ती की जानी है। जिसमें एसोसिएट प्रोफेसर (Level 13A2) के 01 पद, सहायक प्रोफेसर ग्रेड-I (Level 12) के 5 पद, सहायक प्रोफेसर ग्रेड-II (Level 10 और 11) के 18 पद शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Mar 04, 2025

Assistant Professor Jobs 2025

Assistant Professor Jobs 2025

IIIT Kota: प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाने का बढ़िया अवसर सामने आया है। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, कोटा (IIIT Kota) ने विभिन्न फैकल्टी पदों के लिए आवेदन निकाले हैं। इनमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन 1 मार्च को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट iiitkota.ac.in पर जारी किया गया है। इच्छुक उऔर योग्य उम्मीदवार 30 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी 14 अप्रैल 2025 तक निर्धारित पते पर भेजनी होगी।

यह खबर पढ़ें:-ये हैं देश के टॉप IIT, यहां होता है जमकर प्लेसमेंट

Assistant Professor Jobs 2025: इन पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से कुल 25 सीटों पर भर्ती की जानी है। जिसमें एसोसिएट प्रोफेसर (Level 13A2) के 01 पद, सहायक प्रोफेसर ग्रेड-I (Level 12) के 5 पद, सहायक प्रोफेसर ग्रेड-II (Level 10 और 11) के 18 पद शामिल हैं। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। Assistant Professor Jobs 2025

IIIT Kota: ये रहेगा आवेदा शुल्क


आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 750 रुपये तय किया गया है। यदि कोई अभ्यर्थी एक से ज्यादा पद के लिए आवेदन करता है, तो हर पद के लिए अलग-अलग शुल्क जमा करना जरूरी होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के 15 दिनों के भीतर भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट के जरिए रजिस्ट्रार, IIIT कोटा के पते पर भेजनी होगी।

IIIT Kota Vacancy: ये होगी चयन प्रक्रिया


चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव, शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू और प्रेजेंटेशन आदि के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग के अनुरूप लेवल-10, लेवल-11, लेवल-12 और लेवल-13ए2 के अनुसार वेतनमान मिलेगा।

यह खबर पढ़ें:-क्या आईआईटी का नाम खराब कर रहे “IIT Baba” अभय सिंह?