
Physical Test
Bihar HomeGuard Physical Test: बिहार में होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होकर अब फिजिकल परीक्षा(PET/PST) शुरू हो चुका है। जिलों में फिजिकल परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही है। फिजिकल परीक्षा के लिए आयोग एडमिट कार्ड भी जारी कर रही है। अब तक 11 जिलों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए कुल 8 लाख 50 हजार 461 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 15,000 पदों पर भर्ती होनी है।
होमगार्ड भर्ती में फिजिकल टेस्ट का आयोजन राज्य के अलग-अलग जिलों में किया जाना है। जिसके लिए प्रशासन तैयारी में लगी हुई है। साथ ही फिजिकल परीक्षा में टेक्नोलॉजी की मदद भी ली जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उम्मीदवार पैर में चिप लगाकर दौड़ में भाग लेंगे। जिससे उनके दौड़ को ट्रैक किया जा सकता है। शारीरिक परीक्षा में कई तरह के टेस्ट उम्मीदवारों को देने होंगे।
शारीरिक योग्यता या दक्षता परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 15 अंकों का मूल्यांकन होगा। इस परीक्षा को 4 चरणों में बांटा गया है। जो उम्मीदवार इन चारों भागों में पास हो जाएगा, उन्हें ही फिजिकल में पास माना जाएगा। किसी भी एक भाग में फेल हो जाने पर अगले भाग के लिए चयनित नहीं किया जाएगा।
अभ्यर्थियों को निर्धारित समय में दौड़ पूरी करनी होगी। जो भी उम्मीदवार समयसीमा में दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे, उन्हें अयोग्य माना जाएगा और वे आगे नहीं जा पाएंगे।
दौड़ में पास होने वाले उम्मीदवारों की ऊंचाई और सीने का माप लिया जाएगा। जिनकी ऊंचाई और सीने का माप तय मापदंड के अनुसार होगा, वे आगे के लिए चयनित होंगे।
इसके बाद सभी प्रतिभागियों के लिए लंबी कूद और गोला फेंक में भाग लेना होगा। सभी में अधिकतम 5 अंक उम्मीदवारों को दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को सभी के लिए 3 मौके दिए जाएंगे। परीक्षा नियत तिथि व समय पर ही आयोजित की जाएगी; अनुपस्थित रहने पर दोबारा अवसर नहीं मिलेगा।
परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिए ई-गवर्नेंस आधारित सिस्टम लागू किया गया है। पूरे प्रक्रिया की निगरानी सुव्यवस्थित समितियों के माध्यम से होगी।
Published on:
01 May 2025 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
