Bihar Police Constable Vacancy 2025 को लेकर अहम अपडेट सामने आ चुका है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में सिपाही पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 16 जुलाई 2025 से शुरू होकर 3 अगस्त 2025 तक छह अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तिथियां इस प्रकार हैं, 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और 3 अगस्त। हर चरण की परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 से 10:30 बजे के बीच प्रवेश लेना होगा।
राज्य के 38 जिलों में कुल 627 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हर चरण में लगभग ढाई से तीन लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए ई-एडमिट कार्ड के साथ एक मान्य फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या वोटर आईडी अनिवार्य रूप से लाना होगा।
परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। किसी भी उम्मीदवार को उसके गृह जिले में परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं किया जाएगा। परीक्षार्थियों को पर्षद की ओर से पेन उपलब्ध कराया जाएगा, इसलिए उन्हें खुद पेन लाने की आवश्यकता नहीं होगी।
परीक्षा को निष्पक्ष और कदाचारमुक्त बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी जिलाधिकारियों को परीक्षा संयोजक और संबंधित पुलिस अधीक्षकों को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, हर परीक्षा केंद्र पर 5G और वाई-फाई नेटवर्क को ब्लॉक करने के लिए जैमर भी लगाए जाएंगे। कुल 16,73,586 अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी 20 जून 2025 से पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर अपनी परीक्षा तिथि और परीक्षा जिले की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, परीक्षा केंद्र का नाम एडमिट कार्ड पर दिया रहेगा, जिसे परीक्षा तिथि के सात दिन पहले वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
Published on:
13 Jun 2025 01:31 pm