26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Police Constable Vacancy 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में गृह जिला में नहीं मिलेगा सेंटर, जानें आयोग ने क्या कहा

Bihar Police Constable Bharti: परीक्षा को निष्पक्ष और कदाचारमुक्त बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी जिलाधिकारियों को परीक्षा संयोजक और संबंधित पुलिस अधीक्षकों को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Anurag Animesh

Jun 13, 2025

Bihar Police Constable Vacancy 2025

Bihar Police Constable Vacancy(Symbolic AI Image)

Bihar Police Constable Vacancy 2025 को लेकर अहम अपडेट सामने आ चुका है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में सिपाही पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 16 जुलाई 2025 से शुरू होकर 3 अगस्त 2025 तक छह अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तिथियां इस प्रकार हैं, 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और 3 अगस्त। हर चरण की परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 से 10:30 बजे के बीच प्रवेश लेना होगा।

यह खबर भी पढ़ें:-SGPGI Lucknow Recruitment 2025: पीजीआई लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर सहित कई अन्य पदों के लिए 1400 से अधिक वैकेंसी निकली

Bihar Police Constable Vacancy 2025: इतने केंद्रों पर होगी परीक्षा


राज्य के 38 जिलों में कुल 627 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हर चरण में लगभग ढाई से तीन लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए ई-एडमिट कार्ड के साथ एक मान्य फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या वोटर आईडी अनिवार्य रूप से लाना होगा।

Bihar Police Constable Bharti: पेन लाने की आवश्यकता नहीं होगी


परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। किसी भी उम्मीदवार को उसके गृह जिले में परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं किया जाएगा। परीक्षार्थियों को पर्षद की ओर से पेन उपलब्ध कराया जाएगा, इसलिए उन्हें खुद पेन लाने की आवश्यकता नहीं होगी।

इतने अभ्यर्थियों के लिए जारी होगा एडमिट कार्ड


परीक्षा को निष्पक्ष और कदाचारमुक्त बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी जिलाधिकारियों को परीक्षा संयोजक और संबंधित पुलिस अधीक्षकों को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, हर परीक्षा केंद्र पर 5G और वाई-फाई नेटवर्क को ब्लॉक करने के लिए जैमर भी लगाए जाएंगे। कुल 16,73,586 अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी 20 जून 2025 से पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर अपनी परीक्षा तिथि और परीक्षा जिले की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, परीक्षा केंद्र का नाम एडमिट कार्ड पर दिया रहेगा, जिसे परीक्षा तिथि के सात दिन पहले वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-IGNOU Admission 2025: समाज सेवा में है रुचि तो इग्नू से कर सकते हैं कोर्स, जानिये कितनी लगेगी फीस