scriptहरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं के बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल बदला, देखें नई डेट शीट | Board BSEH Haryana 10th, 12th Datesheet 2023 Revised | Patrika News

हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं के बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल बदला, देखें नई डेट शीट

locationनई दिल्लीPublished: Feb 03, 2023 05:48:36 pm

Submitted by:

Rajendra Banjara

हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखें बदल दी हैं। अपडेटेड डेटशीट में कहा गया है कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी। कक्षा 10 की परीक्षाएं 25 मार्च, 2023 को समाप्त होंगी और कक्षा 12 की परीक्षाएं 28 मार्च, 2023 को समाप्त होंगी। हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 bseh.org.in पर और नयी जारी परीक्षा समय सारणी डाउनलोड करें।

हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व  बारहवीं के बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल बदला, देखें  नई डेट शीट

BSEH Haryana

Haryana Board Revised Datesheet: संशोधित डेट शीट के अनुसार हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं अब 27 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का अपडेटेड शेड्यूल जारी कर दिया है। जो छात्र इस साल की हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 देंगे। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अपडेटेड डेटशीट में कहा गया है कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी। कक्षा 10 की परीक्षाएं 25 मार्च, 2023 को समाप्त होंगी और कक्षा 12 की परीक्षाएं 28 मार्च, 2023 को समाप्त होंगी। फरवरी-मार्च 2023 के लिए निर्धारित माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट में बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 13 और 14 मार्च, 2023 को होने वाली परीक्षाओं में प्रशासनिक परिवर्तन किए गए हैं। अद्यतन डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट की जाएगी।

बोर्ड का नाम- हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE)
आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in
कक्षा 10 की परीक्षा की तारीख- 27 फरवरी से 25 मार्च, 2023
कक्षा 12 की परीक्षा की तारीख- 27 फरवरी से 28 मार्च, 2023

बोर्ड के द्वारा कुछ महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किये गए है, जो इस प्रकार से हैं।
(i) दृष्टिहीन उम्मीदवार (ii) डिस्लेक्सिक उम्मीदवार (iii) मूक और बधिर उम्मीदवार (iv) स्थायी रूप से विकलांग जो अपने हाथों से नहीं लिख सकते हैं, उन्हें एमैनुएंसिस की सेवाएं प्रदान की जाएगी। इन उम्मीदवारों को परीक्षा देने वाले उम्मीदवार और प्रत्येक पेपर का उत्तर देने के लिए प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय। इसके अलावा उम्मीदवार मानचित्र के लिए अपना त्रिकोणमिति टेबल और स्टेंसिल स्वयं लाएंगे और केवल विज्ञान विषय में रंगीन पेंसिल का उपयोग कर सकते हैं।

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए एक नया शेड्यूल जारी किया है, जिसमें कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों परीक्षाओं की संशोधित तिथियां शामिल हैं। नई तिथियां अब आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध हैं। हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 bseh.org.in पर जाएं, उस लिंक पर क्लिक करें जो संशोधित डेट शीट की है। स्क्रीन पर एक डेटशीट खुल जाएगी अब इसे चेक करें और आगे के लिए प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो