21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BPSC 70th CCE Re Exam: रद्द हुई BPSC की परीक्षा की नई तारीख जारी, जनवरी में इस दिन होगा Exam

BPSC 70th CCE Re-Exam: बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी री-एग्जाम की तारीख 4 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

2 min read
Google source verification
Semester Exam 2025

BPSC 70th CCE Re Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट है। बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी री-एग्जाम की तारीख 4 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामे के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। नई परीक्षा की तारीखों को लेकर बीपीएससी ने नोटिस जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें- CBSE ने दिल्ली, पटना, छत्तीसगढ़ के 29 स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, जानिए आगे क्या होगा

बीपीएससी ने जारी किया नोटिस (BPSC 70th CCE Re Exam Notice)

जारी नोटिस में के अनुसार, परीक्षा 4 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने कहा कि यह फैसला निष्पक्ष और सुचारू परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कैंडिडेट्स के हित में लिया गया है। बीपीएससी ने परीक्षार्थियों को नई परीक्षा तारीख के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी है। 

यह भी पढ़ें- CAT 2024 Result: कैट में 14 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल, IIM Calcutta ने जारी किया रिजल्ट

बीपीएससी परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें (BPSC Exam)

912 में से सिर्फ एक केंद्र पर रद्द की गई परीक्षा
बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित 70वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा के दौरान उपद्रव मचाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
परीक्षा हॉल से गायब हुए प्रश्न पत्र इस व्यक्ति के पास मिले

912 में सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा को किया गया रद्द

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 13 दिसंबर को कुम्हरार इलाके में स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने पेपर लीक होने और प्रश्नपत्र वितरण में देरी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इसके बाद परीक्षा सेंटर के ड्यूटी मजिस्ट्रेट की शिकायत पर पुलिस ने अगम कुआं थाने में 50 से 60 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस हंगामे के बाद BPSC ने परीक्षा को रद्द कर दिया। परीक्षा का आयोजन बिहार के 912 केंद्रों पर हुआ था। लेकिन केवल पटना में बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित परीक्षा को रद्द करना पड़ा।