10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BPSSC Range Officer Physical Test: बिहार में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानिए फिजिकल टेस्ट के नियम 

BPSSC Range Officer Physical Test: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने रेंज ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। लिखित परीक्षा की तरह ही फिजिकल टेस्ट भी काफी जरूरी है। जानिए शर्तें-

2 min read
Google source verification
BPSSC Range Officer Physical Test

BPSSC Range Officer Physical Test: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी (रेंज ऑफिसर) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ये जान लें कि इस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट पास करना बेहद जरूरी है। कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले फिजिकल टेस्ट की सभी अनिवार्यता और जरूरी शर्तों को अच्छी तरह से जान लें।

सेलेक्शन के लिए तीनों चरणों में पास होना जरूरी है 

इस भर्ती के तहत कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा। तीनों चरणों में चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को ही अंतिम रूप से सेलेक्ट किया जाएगा। वहीं फिजिकल टेस्ट के लिए कैंडिडेट्स को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। लिखित परीक्षा की तरह ही फिजिकल टेस्ट भी काफी जरूरी है। 

यह भी पढ़ें- BPSSC SI Recruitment: बिहार में सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 1681 कैंडिडेट्स का फॉर्म हुआ खारिज, खुद विभाग ने दी जानकारी

4 घंटे पैदल चलना सभी के लिए अनिवार्य 

फिजिकल टेस्ट में पास होने के लिए सभी कैंडिडेट्स को पैदल चलना होगा। सभी वर्ग के पुरुष कैंडिडेट्स को 25 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर 4 घंटे में पूरी करनी होगी। वहीं सभी वर्ग की महिलाओं को 14 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में तय करनी होगी। जो कैंडिडेट्स इससे अधिक समय लेंगे वे असफल घोषित किए जाएंगे। इसी के साथ सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एंव अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 163 सेमी होनी चाहिए। अनुसूचित जानजाति पुरुषों की 152.5 सेमी हाइट तय की गई है। वहीं अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एंव अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं की ऊंचाई 150 सेमी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- JEE Advance परीक्षा आवेदन शुल्क को लेकर IIT Kanpur ने छात्रों को दी सलाह, जानिए किस कैटेगरी के लिए कितनी है फीस

यहां देखें अन्य डिटेल्स 

BPSSC रेंज ऑफिसरपद के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 मई 2025 से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 जून 2025 है। इस पद के लिए कृषि स्नातक या पशु रोग विज्ञान या वनस्पति विज्ञान की डिग्री वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। ये भर्ती उन लोगों के लिए हैं जिन्हें पुलिस की वर्दी के साथ साथ प्रकृति से भी प्रेम हो और फॉरेस्ट रेंज में आनी वाली चीजें जैसे कि पेड़-पौधे और जानवारों की अच्छी समझ हो।

यह भी पढ़ें- BPSSC Range Officer Recruitment: जानें रेंज ऑफिसर के कितने पदों पर होनी है भर्ती और किस कैटेगरी के लिए कितनी सीटें आरक्षित


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग