नई दिल्लीPublished: Mar 31, 2023 02:18:55 pm
Rajendra Banjara
BSEB RESULT 2023: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड कक्षा 10 के स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इस साल कुल पास प्रतिशत 81.04 फीसदी रहा है। बिहार बोर्ड की क्लास 10वीं की परीक्षा में करीब 17 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए हैं जिनमें से 14 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
BSEB RESULT 2023: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड कक्षा 10 के स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इस साल कुल पास प्रतिशत 81.04 फीसदी रहा है। बिहार बोर्ड की क्लास 10वीं की परीक्षा में करीब 17 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए हैं जिनमें से 14 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी, 2023 के बीच आयोजित की गई थी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अपना बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 2022 में बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 16,11,099 छात्र शामिल हुए थे जिनमे बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा में 12,86,971 पास होने के साथ पास प्रतिशत 79.88 फीसदी रहा था।