
BSEB Super 50
BSEB Super 50 जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी है कि ‘BSEB Super 50’ के सभी छात्रों ने जेईई मेन 2025 क्वालीफाई कर लिया है। पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि इन छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। ये सभी विद्यार्थी बिहार बोर्ड द्वारा संचालित मुफ्त कोचिंग योजना के लाभार्थी थे। आपको बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) वर्ष में दो बार – जनवरी और अप्रैल में होती है। जेईई मेन पास करने वाले छात्र जेईई एडवांस में शामिल हो सकते हैं, जिसके माध्यम से उन्हें देशभर के 23 IIT में एडमिशन का मौका मिलता है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2023 में "BSEB Super 50" इस कोचिंग योजना की शुरुआत की थी। इस साल यह पहला बैच है। इस योजना के पहले बैच के चार छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। ये छात्र यश राज (99.20), सनी कुमार (99.18), आशीष कुमार (99.10) और सचिन कुमार (99) हैं। अन्य उच्च स्कोर करने वाले छात्रों में गौतम कुमार, अमन कुमार, रौशन कुमार, साहिल कुलार मेहता और अभिराग कुमार शामिल हैं।
इस योजना के तहत नए बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेगी। यह सुविधा कक्षा 10 और 11 के छात्रों के लिए उपलब्ध होगी। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी 2025 तक चलेंगी। इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 12.92 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
Published on:
21 Feb 2025 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
