14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

bsf recruitment 2017 : बीएसएफ ट्रेडमैन के 1074 पदों पर निकली भर्ती, 30 दिन के भीतर करें आवेदन

bsf recruitment 2017 : सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल ट्रेड्समेन के 1074 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। पात्र अभ्यर्थी आवेदन

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Sep 16, 2017

bsf tradesmen vacancy 1074 post

bsf recruitment 2017

bsf recruitment 2017 : सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल ट्रेड्समेन के 1074 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। 12 सितम्बर को विज्ञप्ति जारी की गई है और आवेदन करने का समय विज्ञापन की तिथि से 30 दिन है।

सीमा सुरक्षा बल में यह भर्ती काफी समय बाद हुई है जिसके चलते पदों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास सम्बंधित में 2 वर्ष का अनुभव होना जरुरी है। आईटीआई डिप्लोमा या कोई व्यावसायिक पाठ्यक्रम आदि से प्रमाण पत्र भी होना जरुरी है।
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास 30 दिन का समय है। और जितनी जल्दी हो सके आवेदन करें। अन्यथा देरी से पहुंचे आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
bsf constable trade men recruitment 2017

अभ्यर्थी की आयुसीमा : 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए
sc/st को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी
OBC वर्ग के अभ्यर्थी 3 वर्ष की छूट पा सकते है।

वेतनमान : 5200 से 20200 ग्रेड पे 2000 रूपए
योग्यता : 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
आईटीआई / सम्बंधित में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होना चाहिए
2 वर्ष का कार्यानुभव और सर्टीफिकेट भी संलग्न करें

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और शारीरिक मापदंड में उत्तीर्ण होने के बाद चिकित्सा परीक्षण होगा।
ट्रेड से सम्बंधित में प्रायोगिक परिक्षण होगा जिसमे उत्तीर्ण होने के बाद अंतिम वरीयता सूची जारी की जाएगी।

आवेदन करने का माध्यम ऑफलाइन होगा। आवेदन पत्र का फॉर्मेट bsf की आधिकारिक वेबसाइट bsf.nic.in पर से डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते है।
सभी दस्तावेज़ आवेदन पत्र भरकर संलग्न कर bsf हेड क्वार्टर भेजने होंगे।

शारीरिक मापदंड : 167. 5 सेमी लम्बाई और सीना 78 से 83 सेमी जिसमें 5 सेमी फुलाव होना जरुरी है।
छूट के साथ 162 और 165 सेमी और सीना 76 से 81 सेमी है।
5 किलोमीटर की दौड़ होगी जिसके लिए 24 मिनट का समय दिया जायेगा। शारीरिक परिक्षण के साथ ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी जांचे जायेंगे।

लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें 35 प्रतिशत अंक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को लाना जरुरी है अन्य अभ्यर्थी जो आरक्षति है उन्हें 33 प्रतिशत अंक लाने है।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें : http://bsf.nic.in/doc/recruitment/r61.pdf

bsf Constable ( Cobbler) : 67
bsf Constable (Tailor) : 28
bsf Constable (Carpenter) : 02
bsf Constable (Draughtsman) 01
bsf Constable (Painter) 05
bsf Constable (Cook) 332
bsf Constable (Water Carrier) 177
bsf Constable (Washer Man) 131
bsf Constable (Barber) 85
bsf Constable (Sweeper) 212
bsf Constable (Waiter) 27
bsf Constable (Mali) 01
bsf Constable (Khoji) 06