6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSF Recruitment 2025: बीएसएफ में हेड कांस्टेबल सहित 1121 पदों पर वैकेंसी, 24 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन

BSF Recruitment 2025: बीएसएफ ने हेड कांस्टेबल सहित 1121 पदों पर भर्ती की घोषणा की। आवेदन 24 अगस्त से शुरू होंगे, अंतिम तिथि 23 सितंबर रहेगी। जानें योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी डिटेल।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Aug 14, 2025

BSF Recruitment 2025

BSF Recruitment 2025 (Image: Gemini)

BSF Recruitment 2025: सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने 2025 के लिए हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर (RO) और हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक (RM) के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1121 रिक्त पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 23 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://bsf.nic.in पर जाना होगा।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष (जनरल) होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष और SC/ST वर्ग के लिए 30 वर्ष निर्धारित है।

शैक्षणिक योग्यता

हेड कांस्टेबल (RO): उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए और रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग सहायक जैसे ट्रेड में 2 साल की ITI डिग्री होनी चाहिए। वैकल्पिक रूप से 12वीं (भौतिकी, रसायन और गणित) पास उम्मीदवार भी पात्र हैं।

हेड कांस्टेबल (RM): उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में 2 वर्षीय ITI डिग्री होनी चाहिए। 12वीं (PCM) पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

BSF भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन कई चरणों से होगा।

  • लिखित परीक्षा
  • पीईटी और पीएसटी (शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षण)
  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
  • वर्णनात्मक परीक्षा
  • चिकित्सा परीक्षण

महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन शुरू: 24 अगस्त 2025
  • आवेदन अंतिम तिथि: 23 सितंबर 2025
  • ऑफिशियल वेबसाइट: http://bsf.nic.in

उम्मीदवार अपनी योग्यता और आयु सीमा की जांच कर समय पर आवेदन करें। यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर करियर बनाना चाहते हैं।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग