
BTSC Staff Nurse Recruitment Eligibility 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्टाफ नर्स (Staff Nurse Recruitment) के कुल 11389 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले योग्यता के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट मिलेगी। इस भर्ती के तहत कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन जैसे चरणों से गुजरना होगा। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से BSc नर्सिंग या GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बिहार स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रर होना अनिवार्य है।
बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने कुल 11389 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत महिलाओं को अलग से आरक्षण दिए गए हैं। वहीं एससी, एसटी के लिए भी सीट्स आरक्षित हैं। किस जाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं, इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए यहां देखें- BTSC Staff Nurse Recruitment 2025: बिहार नर्स भर्ती में किस कैटेगरी के लिए कितनी सीटों पर है वैकेंसी, यहां देखें
इस भर्ती के लिए आवेदन फीस अलग अलग निर्धारित किए गए हैं। यहां देखें-
स्टाफ नर्स की इस भर्ती के लिए 25 मई 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं। ऐसे में कैंडिडेट्स के पास करीब एक महीने का वक्त है। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं। यहां होमपेज पर भर्ती से संबंधित लिंक मिल जाएगी।
Published on:
28 Apr 2025 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
