
mba course, banking management, business banking, career in business banking, bank jobs, jobs in banking sector,
Career In Banking : अगर आप बैंकिंग फील्ड को पसंद करते हैं तो आप बिजनेस बैंकिंग में कॅरियर बनाने के बारे में विचार कर सकते हैं।
कॅरियर के लिहाज से बैंकिंग हमेशा से एक सुरक्षित फील्ड रहा है। इस क्षेत्र में निरंतर प्रगति और सुधार भी हो रहे हैं। आज एक बड़ी आबादी के पास अपने बैंक खाते हैं, हाथों में डेबिट-क्रेडिट कार्ड हैं। ई-बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं हैं, जिन्होंने बैंकिंग के भविष्य को और ज्यादा उज्जवल बना दिया है। इससे बैंकों के बीच प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है। सभी बैंक और वित्तीय संस्थाओं को अपनी व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के लिए पेशेवर लोगों की आवश्यकता पड़ रही है। साथ ही नए बैंकों को लाइसेंस दिए जाने की योजना से इस क्षेत्र में और अवसर सृजित होने की संभावना बढ़ गई है। इनमें हर सेक्टर के लिए अलग-अलग कर्मचारियों की मांग है। बैंकिंग के सेक्टर में बिजनेस बैंकिंग में खास मांग है। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचएसबीसी, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे निजी बैंक हैं, वहीं सरकारी बैंकों ने भी युवाओं के लिए ढेरों अवसर तैयार किए हैं। यही वजह है कि इस क्षेत्र में कुशल प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ी है।
पाठ्यक्रम के बारे में
ग्लोबल पीजी डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस एक वर्ष का कोर्स होता है। इसके तहत बैंकिंग ऑपरेशंस, धन प्रबंधन, ट्रेड फाइनेंस, फोरेक्स, फाइनेंस एसएमई जैसे विषय पढ़ाया और सिखाया जाता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ व्यापार संचार और शेयर बाजार के काम का प्रशिक्षण दिया जाता है। छात्र एक प्रोफेशनल बैंकर और ट्रेडर कैसे बने और किसी भी आपात स्थिति व परिस्थिति में किस तरह काम करे, इसकी भी भली प्रकार से ट्रेनिंग दी जाती है। यह काफी उपयोगी कोर्स है।
बैंकिंग के फील्ड में कुशल प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ी है। अब सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा जैसे प्रोफेशनल कोर्स प्रचलन में आ गए हैं। आप इनमें से किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं।
बिजनेस बैंकिंग के सेक्टर्स
कॉर्पोरेट बैंकिंग ऑफिसर
कॉर्पोरेट बैंकिंग ऑफिसर व्यापार और बड़ी कंपनियों के ग्राहकों के लिए नियमित रूप से बैंकिंग परिचालन में विशेष रूप से डिजाइन के उत्पाद उपलब्ध कराने का काम करता है। यह सैलरी और करंट अकाउंट वाले ग्राहकों से भी अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए भी जिम्मेदार होता है।
कैश मैनेजमेंट ऑफिसर management officer
कैश मैनेजमेंट ऑफिसर स्थापित व्यापार ग्राहकों और संभावित कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए नकदी प्रबंधन सेवाएं प्रदान करने का काम करता है। ग्राहकों की जरूरतों का आकलन, उनकी लागत का लाभ और जोखिम विश्लेषण करता है। इसके अलावा वह प्रभावी रणनीति की सिफारिश भी करता है।
क्रेडिट ऑफिसर credit officer
क्रेडिट ऑफिसर बैंक के कॉर्पोरेट और एसएमई ग्राहकों की लोन की आवश्यकताओं का मूल्यांकन करने का प्रभारी होता है। इनका मेजर काम बैलेंस शीट का मूल्यांकन, व्यापार का विश्लेषण और लोन की मंजूरी से पहले डायरेक्टर का इंटरव्यू करना होता है।
कॅरियर और प्लेसमेंट placement
इस क्षेत्र में कॅरियर के कई सारे अवसर हैं। इस कोर्स के खत्म होने के बाद विद्यार्थी को इंटरनेशनल बैंकिंग, फोरेक्स और ट्रेजरी, कॉर्पोरेट लोन्स, फाइनेंशियल रिसर्च संबंधित ब्रांड्स से ऑफर मिलने लगते हैं। कई अंतरराष्ट्रीय बैंक्स अलग-अलग स्किल्स के युवाओं को अच्छी सैलरी में नियुक्ति करते हैं। सार्वजनिक बैंक ज्यादातर अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा के आधार पर क्लर्क और परिवीक्षाधीन अधिकारी के पदों के लिए नियुक्तियां करते हैं। इस कोर्स के पूरा होने के बाद आप लगभग 25 हजार प्रति महीना कमा सकते हैं। अनुभव के साथ-साथ वतन 4 से 6 लाख रुपए प्रति वर्ष हो जाता है।
मौजूदा दौर में बिजनेस बैंकिंग के फील्ड में आगे बढऩे के कई अवसर मिल रहे हैं। इसके लिए आपको बैंकिंग सेक्टर की बारीकियों पर पकड़ हासिल करनी होगी।
प्रमुख संस्थान
इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
www.ignou.ac.nic
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
www.ipu.ac.in
टीकेडब्ल्यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस, नई दिल्ली
www.tkwsibf.org
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी , उत्तर प्रदेश
www.amu.ac.in
जरूरी योग्यता Education Qualification
स्नातक और किसी भी स्ट्रीम से अंतिम वर्ष के छात्र इस कोर्स में आवेदन कर सकते हैं। जिन विद्यार्थी के स्नातक में कम से कम 50 प्रतिशत हैं, वह भी इस कोर्स में आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
18 Dec 2017 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
