
CUET UG Exam 2023
CUET UG Exam 2023: इस बार अंडरग्रैजुएट्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) एग्जाम को दो नहीं बल्कि तीन पारियों में आयोजित किया जाएगा। पिछले साल मार्च में, यूजीसी ने घोषणा की थी कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक में प्रवेश के लिए एक सामान्य प्रवेश परीक्षा को अपनाया जाएगा। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि अंडरग्रैजुएट्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अब तीन परियों में आयोजित किया जाएगा साथ ही इसे जेईई और एनईईटी जैसी महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं के साथ मर्ज करने के निर्णय को कम से कम दो साल पहले ही सार्वजनिक कर दिया जाएगा। सीयूईटी यूजी 2023 (CUET UG 2023) के लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, अभ्यर्थी 30 मार्च, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
सीयूईटी यूजी (CUET UG) 2023 के लिए अब तक 11.5 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। आवेदन की लास्ट डेट 30 मार्च है, ऐसे में पंजीकरण की संख्या अभी और बढ़ सकती हैं। पिछली बार सीयूईटी यूजी (CUET UG) परीक्षा के लिए 14 लाख से अधिक आवेदन हुए थे। आप को बता दे CUET UG एग्जाम बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। NTA देश में करीब 1,000 परीक्षा केंद्रों एक्साम्स आयोजित करेगा।
यह भी पढ़ें- आखिरी 20 दिनों में JEE Main सेशन 2 के लिए सफलता पाने के टिप्स, इस तरह करें तैयारी
सीयूईटी यूजी 2023 के लिए आवेदन कैसे करें ?
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
2. इसके बाद पूरा नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी आदि जैसे विवरण भरकर पंजीकरण करें।
3. सफल पंजीकरण के बाद अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ साइन इन करें।
4. अब अपना सीयूईटी यूजी आवेदन पत्र 2023 भरें।
5. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
6. अब लास्ट में अपने फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।
यह भी पढ़ें-बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जल्द होगा जारी, जानें क्या है अपडेट
Published on:
16 Mar 2023 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
