
CUET UG 2023 correction window reopens
CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( National Testing Agency) ने को जानकारी दी कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (Common University Entrance Test) UG 2023 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 1 से 2 मई, 2023 तक मिलेगी। जिन स्टूडेंट्स ,ने अपने आवेदन फॉर्म में गलती कर दी है वे इन दो दिनों में सुधर सकती है। इस एप्लीकेशन करेक्शन विंडो के दौरान एग्जाम फॉर्म को अपडेट जोड़, हटा या बदल सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स नए पाठ्यक्रम और/या विश्वविद्यालय जोड़ सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( National Testing Agency) के अनुसार यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट UG 2023 के लिए लगभग 14000 उम्मीदवार हैं जिनके आवेदन ड्राफ्ट में हैं क्योंकि वे ओटीपी के माध्यम से अपने फॉर्म को अपडेट या परिवर्तनों की पुष्टि नहीं कर सके हैं। इसलिए एनटीए की ओर से यह निर्णय लिया गया है।
लगभग 14000 है फॉर्म ड्राफ्ट में
एजेंसी ने कहा है कि लगभग 14000 उम्मीदवार हैं जिनके आवेदन ड्राफ्ट में हैं क्योंकि वे ओटीपी के माध्यम से अपने फॉर्म को अपडेट या परिवर्तनों की पुष्टि नहीं कर सके हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि ये उम्मीदवार छूट न जाए, यह निर्णय लिया गया है कि अपडेट (जोड़ना/हटाना/ बदलते हुए) उनके टेस्ट पेपर और दो दिनों की अवधि के लिए पाठ्यक्रम / विश्वविद्यालयों को जोड़ना यानी 01 से 02 मई 2023 तक का समय दिया गया है।
यह भी पढ़ें- CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप कब होगी जारी, यहां देखें अपडेट
करेक्शन विंडो 02 मई तक रहेगी ओपन
इसके अलावा, NTA ने कहा, करेक्शन फॉर्म का विकल्प उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा, जिन्होंने दी गई सीमा को समाप्त कर दिया है। ऐसे उम्मीदवार अतिरिक्त शुल्क देकर, ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करने के बाद अपने ऐप्लिकेशन में 02 मई 2023 तक अपडेट कर सकते हैं।
परीक्षा 21 मई से शुरू
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा 21 मई से शुरू होने वाली है। एनटीए नोटिस के अनुसार, परीक्षा शहर पर्ची 14 मई को जारी की जाएगी और किसी विशेष पेपर की तारीख से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- झारखंड के एक स्कूल से 10 लड़कियों ने JEE मेंस किया क्वालिफाई, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई
Published on:
01 May 2023 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
