जबलपुर. मेडिकल यूनिवर्सिटी के डिजि लॉकर सुविधा की देशभर में चर्चा है। केंद्र के डिजिटल इंडिया कार्पोरेशन ने ट्वीट किया है। मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के छात्रों का वर्ष 2021, 2022 व 2023 का रिकॉर्ड डिजि लॉकर में उपलब्ध है। यह उन चुनिंदा यूनिवर्सिटीज में से एक है जहां डिजि लॉकर में छात्रों की मार्कशीट सीधे भेजी जा रही है। इस शुरुआत के बाद प्रदेशभर की यूनिवर्सिटी में इसका अनुसरण किया जा रहा है।
डिजिटल इंडिया कार्पोरेशन ने किया ट्वीट
एक क्लिक पर दस्तावेज उपलब्ध
मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों को एक क्लिक पर प्रोविजनल डिग्री, परमानेंट डिग्री और अन्य सर्टिफिकेट की सुविधा मिल रही है। एमयू से संबद्ध प्रदेशभर के एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीडीएस, योग, नैचुरोपैथी, समेत अन्य मेडिकल पाठ्यक्रम के साढ़े पांच सौ कॉलेजों में अध्ययनरत 60 हजार छात्रों को इसका लाभ मिल रहा है।
मेडिकल यूनिवर्सिटी में पहले छात्रों की मार्कशीट, प्रोविजनल डिग्री, परमानेंट डिग्री की पेंडेंसी रहती थी।प्रदेशभर के छात्रों को अपने दस्तावेजों के लिए यूनिवर्सिटी तक आना पड़ता था। डिजि लॉकर की सुविधा से छात्रों को लाभ मिल रहा है।
डॉ. पुष्पराज बघेल, रजिस्ट्रार, मेडिकल यूनिवर्सिटी
Updated on:
12 Jun 2024 03:24 pm
Published on:
12 Jun 2024 03:20 pm