7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Students Enrollment In Government School: चिंताजनक! 3 सालों से सरकारी स्कूलों में दाखिला घट रहा, शिक्षा मंत्रालय ने बताई क्या है वजह

Students In Government School: सरकार के नए आंकड़ों के अनुसार, साल 2024-25 में छात्रों के रजिशट्रेशन में गिरावट दर्ज की गई है, जो बेहद चिंताजनक है। शिक्षा मंत्रालय ने इसकी वजह बताई है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anamika Mishra

Aug 29, 2025

Students Enrollment In Government School, Students, Government School, education ministry,

सरकारी स्कूलों में छात्रों की घटती संख्या। (Image Source: Meta AI)

Decline In Students Enrollment: सरकारी स्कूलों में छात्रों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। छात्रों को कॉपी-किताब, बैग और मिड-डे मील जैसी फ्री सुविधाएं भी दी जाती हैं। लेकिन, इन सबके बावजूद भी छात्रों के एडमिशन में कमी देखी गई है। शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों से इस पर रिपोर्ट मांगी है और सुधार के सुझाव भी मांगे हैं। सरकार ने 2023-24 और 2024-25 के आंकड़े भी साझा किए हैं। आंकड़ों से साफ होता है कि छात्रों के माता-पिता का रुख प्राइवेट स्कूलों के तरफ ज्यादा होता दिखाई दे रहा है। आइए जानते हैं क्या है इसका असल कारण?

क्या कहते हैं आंकड़े (What do the statistics say)

शिक्षा मंत्रालय का UDISE + के आंकड़े बताते हैं कि 2024-25 में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कुल 24.69 करोड़ एडमिशन हुए जो कि 2023-24 में 24.80 करोड़ और 2022-23 में 25.18 करोड़ थे।

शिक्षा मंत्रालय ने बताई गिरावट की वजह (Education Ministry Tells Reason For Decline)

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस गिरावट की वजह जन्म दर में गिरावट और डेमोग्राफिक बदलाव है। हालांकि अधिकारी ने कहा कि केवल नई जनगणना के आंकड़े ही इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि प्राथमिक विद्यालय जाने वाली आबादी में गिरावट के पीछे जनसांख्यिकीय बदलाव वजह है या नहीं। 2023-24 की बात करें तो इस साल कुल नामांकन में लगभग 0.5% (11.13 लाख छात्र) की मामूली गिरावट ही दर्ज की गई है।

प्राइवेट स्कूलों के आंकड़े क्या बताते हैं? (Statistics Of Private Schools)

आंकड़ों के हिसाब से जहां तीन साल में सरकारी स्कूलों में एडमिशन कम हुए हैं तो वहीं प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन बढ़े हैं। निजी स्कूलों में नामांकन 2022-23 में 8.42 करोड़ से बढ़कर 2023-24 में 9 करोड़ और 2024-25 में 9.59 करोड़ हो गया।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग