scriptExam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने General Knowledge एग्जाम की तैयारी | exam guide: gk exam mock test paper in hindi | Patrika News
शिक्षा

Exam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने General Knowledge एग्जाम की तैयारी

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

Oct 10, 2019 / 01:43 pm

सुनील शर्मा

RRB Mock Test Paper

Online mock test exam guide interview questions answer

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कौन-सी जयंती के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया?
(अ) 160वीं
(ब) 148वीं
(स) 140वीं
(द) 150वीं

प्रश्न (2) – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन किस गैस से संचालित रॉकेट इंजन विकसित करने की योजना बना रहा है?
(अ) निऑन
(ब) आर्गान
(स) मीथेन
(द) हीलियम

प्रश्न (3) – जीएसटी काउंसिल की बैठक में होटलों के कमरों पर जीएसटी दर 18 प्रतिशत से कम करके कितना प्रतिशत कर दी गई है?
(अ) 14
(ब) 12
(स) 16
(द) 17

प्रश्न (4) – एम्मी अवाड्र्स 2019 में किसे आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज का पुरस्कार हासिल हुआ?
(अ) गेम ऑफ थ्रोन्स
(ब) सेक्रेड गेम्स
(स) लस्ट स्टोरीज
(द) ओजार्क

प्रश्न (5) – डांग की रानी के नाम से किस जिले को जाना जाता है?
(अ) धौलपुर
(ब) करौली
(स) झालावाड़
(द) पाली

प्रश्न (6) – अशोक का समकालीन तुरमय कहां का राजा था?
(अ) मिस्र
(ब) कोरिंथ
(स) इंडोनेशिया
(द) सीरिया

प्रश्न (7) – ‘सत्यार्थ प्रकाश’ किसकी कृति है?
(अ) राजा राम मोहन राय
(ब) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(स) स्वामी विवेकानंद
(द) स्वामी दयानन्द सरस्वती

प्रश्न (8) – भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद व्यक्ति की विदेश यात्रा के अधिकार का संरक्षण प्रदान करता है?
(अ) अनुच्छेद 19
(ब) अनुच्छेद 14
(स) अनुच्छेद 21
(द) कोई नहीं

प्रश्न (9) – भारतीय क्रिकेट का ‘भीष्म पितामह’ किसे कहा जाता है?
(अ) कपिल देव
(ब) सुनील गावस्कर
(स) सी.के. नायडू
(द) बिनश सिंह बेदी

प्रश्न (10) – जावेद के भाई की बहन के पिता का भाई करीम है और करीम की लडक़ी डॉली है। जावेद डॉली से कैसे सम्बन्धित है?
(अ) भाई
(ब) चचेरा भाई
(स) बहन
(द) चाचा

उत्तरमाला: 1. (द), 2. (स), 3. (ब), 4. (अ), 5. (ब), 6. (अ), 7. (द), 8. (स), 9. (स), 10. (ब)

Home / Education News / Exam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने General Knowledge एग्जाम की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो