scriptExam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने GK एग्जाम की तैयारी | exam guide: gk exam mock test paper in hindi | Patrika News
शिक्षा

Exam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने GK एग्जाम की तैयारी

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

Oct 11, 2019 / 11:45 am

सुनील शर्मा

Education,interview,exam,online test,rojgar samachar,interview tips,online exam,Mock Test,education news in hindi,general knowledge,GK,interview questions,jobs in hindi,rojgar,competition exam,mock te

Online Mock Test Exam

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) – किस अभिनेता को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है?
(अ) सलमान खान
(ब) आमिर खान
(स) अनिल कपूर
(द) अमिताभ बच्चन

प्रश्न (2) – कौन-सा देश पहली बार ऑनलाइन पर्यटक वीजा देने जा रहा है?
(अ) पाकिस्तान
(ब) इराक
(स) बांग्लादेश
(द) सऊदी अरब

प्रश्न (3) – किस दिन World Alzheimer’s Day मनाया जाता है?
(अ) 22 सितंबर
(ब) 21 सितंबर
(स) 24 सिंतबर
(द) 23 सितंबर

प्रश्न (4) – हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से किस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(अ) ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड
(ब) फिलिप कोटलर पुरस्कार
(स) सियोल शांति पुरस्कार
(द) आमिर अमानुल्लाह खान पुरस्कार

प्रश्न (5) – किस जिले को रेड डायमंड के नाम से जाना जाता है?
(अ) भरतपुर
(ब) धौलपुर
(स) सवाई माधोपुर
(द) करौली

प्रश्न (6) – निम्नलिखित में से कौन-सा एक अन्य तीनों के समसामयिक नहीं था?
(अ) बिंबिसार
(ब) गौमत बुद्ध
(स) मिलिंद
(द) प्रसेनजीत

प्रश्न (7) – भारतीय संविधान के अनुच्छेद-17 का संबंध है-
(अ) स्वास्थ्य से
(ब) शिक्षा से
(स) अस्पृश्यता उन्मूलन से
(द) खाद्य सुरक्षा से

प्रश्न (8) – भारत के प्रथम क्रिकेट कप्तान कौन थे?
(अ) लाला अमरनाथ
(ब) सी.के. नायडू
(स) विजय हजारे
(द) विनू मांकड

प्रश्न (9) – ‘साम्बा’ किस देश का प्रमुख नृत्य है?
(अ) ब्राजील
(ब) स्पेन
(स) फ्रांस
(द) इराक

प्रश्न (10) – रवि उत्तर-पूर्व 8 किमी. पैदल चलता है और फिर 6 किमी. दक्षिण-पूर्व जाता है। प्रस्थान बिन्दु से वह कितनी दूरी पर है?
(अ) 14 कि.मी.
(ब) 7 कि.मी.
(स) 9 कि.मी.
(द) 10 कि.मी.

उत्तरमाला: 1. (द), 2. (द), 3. (ब), 4. (अ), 5. (ब), 6. (स), 7. (स), 8. (ब), 9. (अ), 10. (द)

Home / Education News / Exam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने GK एग्जाम की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो