16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exam Guide: इस टेस्ट से चेक करें अपने GK एग्जाम की तैयारी

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Sep 16, 2020

In Ghorda, the youth of the village who are giving education to children by conducting classes in every locality ...

घोरदा में हर मोहल्ले में क्लास संचालित कर बच्चों को शिक्षा दे रहे गांव के ही युवा ...

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही किस बीमारी की पहली स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी प्रदान कर दी है?
(अ) थायराइड
(ब) चेचक
(स) कैंसर
(द) निमोनिया

प्रश्न (2) - मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डॉ. अनीता भटनागर को कितने वर्ष के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी में नामित किया है?
(अ) पांच वर्ष
(ब) तीन वर्ष
(स) चार वर्ष
(द) सात वर्ष

प्रश्न (3) - विश्व जनसंख्या दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(अ) 10 जून
(ब) 15 मार्च
(स) 12 जनवरी
(द) 11 जुलाई

प्रश्न (4) - बीसीसीआई ने किसको बीसीसीआई का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है?
(अ) जय शाह
(ब) अरुण धूमल
(स) सीके खन्ना
(द) हेमंग अमीन

प्रश्न (5) - पक्षियों को महत्व देने वाली चित्रशैली है-
(अ) बूंदी शैली
(ब) जयपुर शैली
(स) चावण्ड शैली
(द) देवगढ़ शैली

प्रश्न (6) - सर टॉमस रो किस वर्ष राजस्थान आया?
(अ) 1615
(ब) 1616
(स) 1619
(द) 1617

प्रश्न (7) - बंगाल में डचों ने अपना कारखाना स्थापित किया-
(अ) मालदा में
(ब) पुरुलिया में
(स) मेदनीपुर में
(द) चिनसुरा में

प्रश्न (8) - मैत्रेयी संहिता का संबंध है-
(अ) ऋग्वेद से
(ब) सामवेद से
(स) यजुर्वेद से
(द) अथर्ववेद से

प्रश्न (9) - लोकसभा के सदस्यों के निर्योग्यता से संबंधित प्रश्नों पर निर्णय करता है-
(अ) प्रधानमंत्री
(ब) अध्यक्ष
(स) संसदीय मामलों का मंत्री
(द) संसद का सचिव

प्रश्न (10) - समुद्र के पानी से कौन-सी धातु निकाली जाती है?
(अ) पोटैशियम
(ब) मैग्नीशियम
(स) एल्युमीनियम
(द) बेरिलियम

उत्तरमाला: 1. (द), 2. (ब), 3. (द), 4. (द), 5. (अ), 6. (अ), 7. (द), 8. (स), 9. (ब), 10. (ब)