
GATE 2025
GATE Exam 2025 का आयोजन कल यानी 01 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। गेट परीक्षा 2025 का आयोजन 1 फरवरी से 16 फरवरी तक किया जाएगा। इस बार परीक्षा का संचालन IIT Roorkee द्वारा चार तारीखों में किया जा रहा है। ये परीक्षाएं 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा CBT मोड में आयोजित करवाई जाएगी। गेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि अब सरकारी नौकरियों के लिए उनके पास अधिक अवसर होंगे। इस वर्ष GATE PSU List में तीन नए संस्थानो को जोड़ा गया है जिसमें NPCIL, GRID India और GAIL India शामिल है।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य होगा। इसके अलावा, एक वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, या वोटर आईडी) भी उम्मीदवारों को साथ रखना होगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी। साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है। ऐसा करने वाले उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
गेट परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 30 विषयों के पेपर शामिल होते हैं। प्रत्येक पेपर 3 घंटे का होता है। हालांकि दिव्यांग उम्मीदवारों को विशेष परिस्थितियों में एक अतिरिक्त घंटे की सुविधा दी जाती है। परीक्षा में MCQ प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें General Aptitude और उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय से संबंधित प्रश्न शामिल होते हैं।
PSU(Public Sector Undertakings) सरकारी संस्थान हैं। भारत में कई PSU है।GATE के आधार पर कई PSU में नौकरी मिलती है। इस साल, NPCIL, GRID India और GAIL India को गेट स्कोर आधारित भर्ती प्रक्रिया में जोड़ा गया है, जिससे उम्मीदवारों को अधिक रोजगार अवसर मिलेंगे।
Updated on:
31 Jan 2025 07:03 pm
Published on:
31 Jan 2025 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
