23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GATE 2025: कल से शुरू हो रहा है गेट एग्जाम, जान लें जरुरी गाइडलाइन, इस बार जुड़े 3 नए PSU

GATE 2025: गेट परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 30 विषयों के पेपर शामिल होते हैं। प्रत्येक पेपर 3 घंटे का होता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jan 31, 2025

GATE 2025

GATE 2025

GATE Exam 2025 का आयोजन कल यानी 01 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। गेट परीक्षा 2025 का आयोजन 1 फरवरी से 16 फरवरी तक किया जाएगा। इस बार परीक्षा का संचालन IIT Roorkee द्वारा चार तारीखों में किया जा रहा है। ये परीक्षाएं 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा CBT मोड में आयोजित करवाई जाएगी। गेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि अब सरकारी नौकरियों के लिए उनके पास अधिक अवसर होंगे। इस वर्ष GATE PSU List में तीन नए संस्थानो को जोड़ा गया है जिसमें NPCIL, GRID India और GAIL India शामिल है।

यह खबर भी पढ़ें:-NEET PG: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पीजी मेडिकल में डोमिसाइल आधारित रिजर्वेशन असंवैधानिक

GATE 2025: जान लें जरुरी गाइडलाइन


परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य होगा। इसके अलावा, एक वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, या वोटर आईडी) भी उम्मीदवारों को साथ रखना होगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी। साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है। ऐसा करने वाले उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-Budget Quiz: वित्त और बजट के बारे में कितना जानते हैं आप? बताइए इन 5 आसान सवालों के जवाब, पांचवां प्रश्न है बहुत ही आसान

GATE 2025: ये रहेगा परीक्षा पैटर्न


गेट परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 30 विषयों के पेपर शामिल होते हैं। प्रत्येक पेपर 3 घंटे का होता है। हालांकि दिव्यांग उम्मीदवारों को विशेष परिस्थितियों में एक अतिरिक्त घंटे की सुविधा दी जाती है। परीक्षा में MCQ प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें General Aptitude और उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय से संबंधित प्रश्न शामिल होते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-Bihar Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा में इस कारण दी गई जूता-मोजा पहनकर जाने की इजाजत, लेकिन…

GATE के आधार पर कई PSU में नौकरी मिलती है


PSU(Public Sector Undertakings) सरकारी संस्थान हैं। भारत में कई PSU है।GATE के आधार पर कई PSU में नौकरी मिलती है। इस साल, NPCIL, GRID India और GAIL India को गेट स्कोर आधारित भर्ती प्रक्रिया में जोड़ा गया है, जिससे उम्मीदवारों को अधिक रोजगार अवसर मिलेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-CSIR UGC NET December 2024: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए शेड्यूल किया गया जारी