8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GATE 2026 के लिए इस डेट से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, IIT गुवाहाटी ने जारी किया नोटिफिकेशन

GATE 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। IIT गुवाहाटी ने परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अगस्त 2025 से शुरू होगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Aug 24, 2025

GATE 2026

GATE 2026 (Image: Gemini)

GATE 2026: देशभर के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बड़ी खबर है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस बार परीक्षा का आयोजन IIT गुवाहाटी कर रहा है और आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त 2025 से शुरू होगी। पहले ये डेट 25 अगस्त 2025 थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

इस बार क्या है खास?

GATE 2026 में दो बड़े बदलाव किए गए हैं। पहला, इंजीनियरिंग साइंसेज (XE) ग्रुप में एनर्जी साइंस नाम का नया पेपर जोड़ा गया है जिसका पेपर कोड 'I' होगा। यह कदम एनर्जी सेक्टर में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नए अवसर लेकर आएगा।

दूसरा बदलाव आवेदन शुल्क में किया गया है। अब SC, ST, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए फीस 1000 रुपये होगी जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 2000 रुपये शुल्क देना होगा।

महत्वपूर्ण तारीखें

  • रजिस्ट्रेशन शुरू: 28 अगस्त 2025
  • आवेदन की आखिरी तारीख: 28 सितंबर 2025
  • लेट फीस के साथ आवेदन: 09 अक्टूबर 2025 तक
  • परीक्षा तिथियां: 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026
  • रिजल्ट: 19 मार्च 2026
  • परीक्षा समय: सुबह 9:30 से 12:30 और दोपहर 2:30 से 5:30
ActivityDayDate
Opening Date of GATE Online Application Processing System (GOAPS)ThursdayAugust 28, 2025
Closing Date of REGULAR online registration/application process (Without Late Fee)SundaySeptember 28, 2025
Closing Date of EXTENDED online registration/application process (With Late Fee)ThursdayOctober 09, 2025
GATE 2026 ExaminationsSaturday, Sunday, Saturday, SundayFebruary 07, 08, 14, 15, 2026
Announcement of resultsThursdayMarch 19, 2026

आवेदन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों को आधिकारिक GOAPS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • आवेदन करते समय व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक विवरण भरना होगा।
  • पासपोर्ट फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

इस बार GATE 2026 में नया पेपर और बदला हुआ फीस स्ट्रक्चर छात्रों के लिए अहम साबित होगा। अगर आप परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो तय समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन जरूर करें।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग