
NCERT Bharti 2024 For Assistant Professor: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor), एसोसिएट प्रोफेसर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिस निकाली है। जारी नोटिस के तहत, NCERT ने 123 पदों के लिए सभी योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
एनसीईआरटी की इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए सभी उम्मीदवार के पास 16 अगस्त तक का समय है। ध्यान रहे कि 16 अगस्त के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस भर्ती के तहत कुल 123 पद भरे जाएंगे, जिसमें प्रोफेसर के 33 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 58 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 31 पद और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 1 पद शामिल हैं।
प्रोफेसर पद के लिए संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री के साथ, विश्वविद्यालय, कॉलेज या संस्थान में पढ़ाने या शोध का कम से कम 10 सालों का अनुभव होना चाहिए। एसोसिएट प्रोफेसर के लिए संबंधित विषय में पीएचडी के साथ ही अच्छे शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ 8 साल के अनुभव होना जरूरी है। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री के साथ नेट या स्लेट क्रैक करना जरूरी है।
एनसीईआरटी भर्ती (NCERT Bharti 2024) के लिए आवेदन करने हेतु अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) या विकलांग (PwD) कोटे से आने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए चयन इंटरव्यू और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए नोटिफिकेशन जाएगा।
Published on:
04 Aug 2024 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
