
GSEB 12th Board Exam 2021 Date: सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित करने का फैसला लेने के बाद गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ( Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board ) ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा कराने का फैसला लिया है। परीक्षा की तारीख और पैटर्न को लेकर फैसला जल्द आने की संभावना हैं गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडास्मा ने इस बात की घोषणा की है कि एचएससी कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि, राज्य बोर्ड ने अभी तक जीएसईबी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीख और मोड पर फैसला नहीं लिया है।
छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
शिक्षा मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से घोषणा की है कि परीक्षा के दौरान छात्रों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा। छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में शामिल है। परीक्षा की तारीख और तरीका मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद तय किया जाएगा।
इससे पहले गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( GSEB ) ने कक्षा 10 की परीक्षा को कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से रद्द कर दिया था और दसवीं के छात्रों के लिए ग्यारहवीं कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया था। सामूहिक रूप से प्रमोट करने का निर्णय मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लिया था। दसवी बोर्ड की परीक्षा 2021 के लिए 12 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
ताजा अपडेट के लिए यहां से करें चेक
बता दें कि रविवार को 12वीं की परीक्षा कराने के मुद्दे पर राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। बैठक में केंद्र सरकार ने राज्यों से आज तक कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 पर अपना प्रस्ताव जमा करने को कहा है। अब बोर्ड परीक्षा के बाद अन्य प्रवेश परीक्षाओं पर जल्द ही ठोस निर्णय की घोषणा होने की संभावना है। गुजरात में इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जीएसईबी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीख के लिए ताजा अपडेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org. पर चेक करते रहें।
Web Title: Gujarat Board GSEB 12th Datesheet Released Soon
Updated on:
25 May 2021 02:40 pm
Published on:
25 May 2021 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
