scriptHCL Vacancy: एचसीएल में 209 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन लास्ट डेट नजदीक, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई | HCL Vacancy Recruitment for 209 posts in HCL application last date is near 10th pass can apply | Patrika News
शिक्षा

HCL Vacancy: एचसीएल में 209 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन लास्ट डेट नजदीक, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई

HCL: उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बने मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 209 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

भारतMay 31, 2025 / 10:01 am

Anurag Animesh

HCL Vacancy

HCL Vacancy, Photo-Social Media(X)

Hindustan Copper Limited (HCL) में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए बढ़िया मौका HCL लेकर आई है। जो युवा HCL में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए एक सुनहरा अवसर आया है। कंपनी ने ट्रेड, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अपरेंटिस के कुल 209 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की थी। आवेदन प्रक्रिया 19 मई 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 2 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने में अब सिर्फ 4 दिनों का समय बचा हुआ है। इसलिए इच्छुक और योग्य युवा जल्द से जल्द आवेदन कर लें।
यह खबर भी पढ़ें:- UPSC OTR Registration: पुराना वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल अब वैध नहीं, नए पोर्टल पर डाक्यूमेंट्स करना होगा अपलोड

HCL Vacancy: इतने पदों पर होनी है भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से कुल 209 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। जिसमें ट्रेड अपरेंटिस, टेक्नीशियन अपरेंटिस, ग्रेजुएट अपरेंटिस के पद शामिल है।
यह खबर भी पढ़ें:- Haryana CET Registration 2025: हरियाणा सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, अब स्कोर होगा 3 साल के लिए मान्य

HCL Apprenticeship: ये होनी चाहिए योग्यता

ट्रेड अपरेंटिस के लिए संबंधित ट्रेड (जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर आदि) में NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।
टेक्नीशियन अपरेंटिस के लिए इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा जरूरी है।
ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए उम्मीदवार के पास माइनिंग, मेटलर्जी, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल में बीई/बीटेक/बीएससी डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। SC/ST को 5 वर्ष और OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) को 3 वर्ष तक।

HCL Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया और स्टाईपेंड

उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बने मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। ट्रेड अपरेंटिस के लिए मैट्रिक और आईटीआई के अंकों को ध्यान में रखा जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट अनिवार्य होंगे।
ट्रेड अपरेंटिस: ₹8,000 – ₹9,000 प्रतिमाह
टेक्नीशियन अपरेंटिस: ₹10,000 – ₹11,000 प्रतिमाह
ग्रेजुएट अपरेंटिस: ₹12,000 प्रतिमाह

HCL: ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

आवेदन के लिए सबसे पहले hindustancopper.com या Apprenticeship India पोर्टल पर जाएं।
“Apprentice Recruitment 2025” सेक्शन में जाएं और रजिस्ट्रेशन करें।
आवेदन फॉर्म भरें और अपनी फोटो, हस्ताक्षर और अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
सबमिट करने के बाद आवेदन की रसीद डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

Hindi News / Education News / HCL Vacancy: एचसीएल में 209 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन लास्ट डेट नजदीक, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो