scriptग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के रिजल्ट घोषित, स्कोर कार्ड यहां से करें डाउनलोड | How To Check GPAT 2021 Score Card | Patrika News

ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के रिजल्ट घोषित, स्कोर कार्ड यहां से करें डाउनलोड

Published: Mar 20, 2021 07:05:01 am

Submitted by:

Deovrat Singh

NTA GPAT 2021 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। परीक्षा 27 फरवरी को सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी।

gpat.png

NTA GPAT 2021 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। NTA GPAT 2021 Result नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अधिकृत ऑफिशियल पोर्टल, gpat.nta.nic.in पर अपलोड किए गए हैं। जो स्टूडेंट्स ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर GPAT 2021 Score Card को चेक कर सकते हैं। परीक्षा 27 फरवरी को सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी।

Click Here For Check NTA GPAT 2021 Score Card

रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड (जन्म तिथि) का उपयोग करना होगा। इससे पहले, 18 मार्च 2021 को एनटीए ने इस परीक्षा की फाइनल ‘आंसर की’ जारी कर दी थी।

बता दें कि एनटीए जीपैट 2021 परीक्षा को विभिन परीक्षा केंद्रों पर 27 फरवरी को 2021 को आयोजित किया गया था। एनटीए जीपैट 2021 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) है। GPAT विभिन्न एम फार्मा कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। जिसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पहले शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई थी. जीपैट 2021 परीक्षा में कुल 500 अंकों के 125 प्रश्न शामिल थे। जिसकी कुल अवधि 3 घंटे की थी। उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 9 मार्च तक का समय दिया गया था।

यह भी पढ़ें

शिक्षा मंत्री निशंक ने बीआर्क एडमिशन के लिए जरुरी योग्यता में दी बड़ी राहत, पढ़ें पूरी डिटेल्स

इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट
GPAT 2021 Score Card चेक करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, gpat.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर दिए गए GPAT 2021 स्कोर कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। यहाँ एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें कैंडिडेट अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें। जानकारी सबमिट करने के साथ ही स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो