
HPCL Recruitment 2025
HPCL Recruitment 2025: राजस्थान में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए HPCL बेहतरीन अवसर लेकर आई है। HPCL Rajasthan Refinery Limited ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है। जिसमें इंजीनियर, जूनियर एग्जीक्यूटिव, ऑफिसर, सीनियर मैनेजर सहित कई पद शामिल हैं। इच्छुक और योगी उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी तय की गई है। आधिकारिक वेबसाइट hrrl.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 121 पद भरे जाएंगे। जिसमें जूनियर एग्जीक्यूटिव (केमिकल) के 80, इंजीनियर (इंस्ट्रूमेंटेशन) के 03, इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 03, सीनियर इंजीनियर-प्रोसेस (रिफाइनरी) के 11, सीनियर मैनेजर मैकेनिकल के 08, सीनियर मैनेजर प्रोसेस (रिफाइनरी) के 04 पद शामिल हैं। इसके अलावा और भी कई पद हैं। जिसके लिए भर्तियां की जानी हैं।
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग/ केमिकल इंजीनियरिंग/ रिफायनरी एंड पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग आदि की डिग्री होनी चाहिए।साथ ही उम्मीदवारों का इंजीनियरिंग कम से कम 60% अंक से पास किया होना जरूरी है। अलग-अलग पदों के लिए योग्यताएं भी अलग-अलग तय की गई है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।HPCL Recruitment 2025
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्र सीमा की बात करें तो इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 25 वर्ष से 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में जरुरी छूट दी जाएगी। आयु की गणना 15 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
यह खबर पढ़ें:-इस यूनिवर्सिटी से पढ़ें तीन धुरंधर बनें देश के PM
सैलरी की बात करें तो अलग-अलग पद के लिए सैलरी भी अलग-अलग दी जाएगी। जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए 30,000-1,20,000 रूपये, इंजीनियर/ऑफिसर के लिए 50,000-1,60,000 रूपये, सीनियर इंजीनियर को 60,000-1,80,000 रूपये और सीनियर मैनेजर को 80,000-2,20,000 रूपये प्रति महीने सैलरी दी जाएगी।
Published on:
06 Feb 2025 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
