
IIT, iit bombay, indian institute of technology, engineering courses, engineering college, IIIS, education news in hindi, education, Indian Institute of Technology Bombay
IIT Bombay: जयपुर शहर के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स आइआइटी बॉम्बे की वर्चुअल लैब के प्रैक्टिकल्स की नॉलेज अब जयपुर में ही ले सकेंगे। इतना ही नहीं आइआइटी बॉम्बे में इन्हें इंटर्नशिप करने का मौका भी मिल सकेगा। भारत सरकार की ओर से संचालित नेशनल मिशन फॉर एजुकेशन थ्रू इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी के तहत आइआइटी बॉम्बे की वर्चुअल लैब का नोडल सेंटर आगरा रोड स्थित आनंद इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में स्थापित किया गया है।
यह प्रदेश में पहला नोडल सेंटर है, जहां आइआइटी की वर्चुअल लैब बनाई जा रही है। इससे स्टूडेंट्स को IIT के प्रैक्टिकल्स का एक्सपोजर मिलेगा। नोडल सेंटर पर इंजीनियरिंग एवं स्कूल के स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जा सकेगी। इस सेंटर पर इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रोनिक्स, मैकेनिकल, सिविल जैसी इंजीनियरिंग ब्रांचेज के स्टूडेंट्स वर्चुअल लैब में प्रैक्टिकल दे सकेंगे।
एक्सपेरिमेंट होंगे अपडेट
नोडल को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर अनिल धवन ने बताया कि आइआइटी बॉम्बे के विकसित नए प्रयोगों को यहां के स्टूडेंट्स इस नोडल वर्चुअल लैब में कर सकेंगे। इसमें बॉम्बे में होने वाले सभी नए प्रयोगों को अपडेट किया जाएगा। इसमें स्टूडेंट्स अपने इनपुट भी दे सकेंगे एवं इंटर्नशिप ट्रेनिंग के लिए बॉम्बे भी जा सकेंगे।
नॉलेज शेयरिंग से फायदा
विभिन्न सेशन्स में वर्चुअल लैब के जरिए प्रदेश के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को आइआइटी बॉम्बे के स्टूडेंट्स के साथ इंटरेक्शन के जरिए अपने प्रैक्टिकल की नॉलेज आदान-प्रदान करने का मौका भी मिल सकेगा।
सिमुलेशन, मेजरमेंट और रिमोट ट्रिगर लैब
जानकारी के अनुसार, वर्चुअल लैब के तीन हिस्से होंगे। इनमें सिमुलेशन लैब, मेजरमेंट लैब और रिमोट ट्रिगर लैब हैं। स्टूडेंट्स इन्हीं तीनों लैब के जरिए अपने इनपुट एवं आउटपुट जनरेट कर सकेंगे। इसमें सिमुलेशन लैब में एक्सपेरीमेंट परफॉर्म करना, मेजरमेंट लेब में बड़ी मशीनों के इनपुट डालने एवं रिमोट ट्रिगर लैब में दूर से भी स्टार्ट करने की खासियत समेत अन्य सुविधाएं स्टूडेंट्स को मिल सकेंगी।
यह लैब प्रदेशभर के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लर्निंग की एक बड़ी पाठशाला साबित होगी, जो उनके कैम्पस प्लेसमेंट में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
- मोनिका मित्तल, वाइस चेयरपर्सन
Published on:
06 Aug 2019 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
