9 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT Bombay Professor Socks : कौन हैं फटे मोज़े पहनने वाले प्रोफेसर? ऐसा करने की वजह जान हैरान हो जाएंगे आप

IIT Bombay Professor Socks Viral : फटे मौजे पहना हुआ यह इंसान कोई और नहीं बल्कि IIT Bombay के Professor चेतन सोलंकी(Chetan Solanki) हैं। सोलंकी प्रोफेसर के साथ-साथ पर्यावरण...

2 min read
Google source verification
IIT Bombay Professor Socks

IIT Bombay Professor Socks Viral : सोशल मीडिया में एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति किसी बड़े होटल में बैठकर लैपटॉप पर कोई काम कर रहा है। लेकिन सबसे मजेदार बात है कि उस शख्स ने जो मोजा पहना हुआ है, वो कई जगह से फटा हुआ है। यही फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग पूछ रहे हैं कि इतने बड़े होटल में बैठा इंसान एक बढ़िया मौजा नहीं पहन सकता? लेकिन क्या आपलोग जानते हैं कि फटा मौजा पहने हुए वो शख्स कौन है?

यह खबर भी पढ़ें :-Prashant Kishor Education : Jan Suraaj के संस्थापक प्रशांत किशोर की पढ़ाई-लिखाई के ‘रहस्य’ का हो गया खुलासा

IIT Bombay Professor Socks : Solar Man के नाम से जाने जाते हैं


फटे मौजे पहना हुआ यह इंसान कोई और नहीं बल्कि IIT Bombay के Professor चेतन सोलंकी(Chetan Solanki) हैं। सोलंकी प्रोफेसर के साथ-साथ पर्यावरण के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। Chetan Solanki को भारत का Solar Man(सोलर मैन) या सोलर गांधी(Solar Gandhi) भी कहा जाता है। चेतन मुख्यतः सोलर एनर्जी और पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए जाने जाते हैं। जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वो फोटो दिल्ली में हो रहे लीडरशिप समिट का है। जहां चेतन पर्यावरण पर बोलने आए थे।

यह खबर भी पढ़ें :- Schools Closed : हरियाणा में 4 और 5 तारीख को सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानिए वजह

IIT Bombay Professor Socks : वीडियो बनाकर किया शेयर


जब उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो उनका रिएक्शन भी इस पर सामने आया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लिखकर और अपना एक वीडियो बनाकर अपने मन की बात रखी। उन्होंने कहा कि यह तस्वीर तब क्लिक की गई थी जब वह एक शिखर सम्मेलन में भाषण दे रहे थे।

यह खबर भी पढ़ें :-ये है देश का सबसे बेहतर IIM | Best IIM in India

IIT Bombay Professor Socks : कई राज्यों में किया है यात्रा


आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि हां, मेरे फटे हुए मोज़े फट गए हैं, मुझे उन्हें बदलने की ज़रूरत है, मैं ऐसा कर सकता हूं और मैं ऐसा करूंगा लेकिन प्रकृति ऐसा नहीं कर सकती। प्रकृति में सब कुछ सीमित है। उन्होंने आगे जोड़ा कि प्रकृति अधिक बर्बादी बर्दाश्त नहीं कर सकती। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने 20 राज्यों में 43,000 किमी से अधिक की यात्रा भी की है।

यह खबर भी पढ़ें :- CBSE Board Exam 2025: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए फार्म भरने का आखिरी मौका, ऐसे छात्र नहीं दे पाएंगे परीक्षा जो…