1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AI University: शुरू होने जा रही है 1 अगस्त से भारत की पहली ‘AI यूनिवर्सिटी’, जानिए इसकी खासियत

India's first AI University: महाराष्ट्र स्थित यूनिवर्सल एआई (AI) यूनिवर्सिटी, जो 1 अगस्त को अपना पहला एकेडमिक ईयर शुरू करेगी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट (specialised courses) की डिग्रियां देने वाला भारत का पहला विश्वविद्यालय बनने के लिए तैयार है।  

2 min read
Google source verification
,

India's first AI University will start from August 1

India's first AI University: महाराष्ट्र स्थित यूनिवर्सल एआई (AI) यूनिवर्सिटी, जो 1 अगस्त को अपना पहला एकेडमिक ईयर शुरू करेगी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट (specialised courses) की डिग्रियां देने वाला भारत का पहला विश्वविद्यालय बनने के लिए तैयार है। इन कोर्सेज के तहत यहां आने वाले स्टूडेंट्स को AI के बारे में पूरी तरह से पढ़ाया जाएगा। जिसमें वर्चुअल रियलिटी और सुपर कंप्यूटर का शिक्षा शामिल होगा। इस यूनिवर्सिटी के संस्थापक प्रोफेसर तरुणदीप सिंह के अनुसार ये 21वीं सदी में भारत की पहली AI यूनिवर्सिटी है, इससे भारतीय स्टूडेंट्स को काफी लाभ मिलेगा। महाराष्ट्र सरकार के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने अपनी तरह के इस पहले एआई (AI) विश्वविद्यालय को मंजूरी दी थी और 25 जनवरी को प्रारंभिक पत्र जारी किया था। विश्वविद्यालय ने मुंबई के पास कर्जत में एक ग्रीन कैंपस स्थापित किया है।

एआई (AI) यूनिवर्सिटी में एआई (AI) और भविष्य की तकनीकों में विशेष स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम हैं। इसने वैश्विक मामलों और कूटनीति, कानून, पर्यावरण और स्थिरता और खेल विज्ञान जैसे अन्य नए-पुराने कोर्स भी तैयार किए हैं। यूनिवर्सल एआई (AI) यूनिवर्सिटी के चांसलर और संस्थापक प्रोफेसर तरुणदीप सिंह आनंद ने कहा, "दुनिया अधिक स्वचालन और डिजिटल परिवर्तन की ओर बढ़ रही है, एआई (AI) शिक्षा और अनुसंधान देश के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए महत्वपूर्ण है।

‘AI यूनिवर्सिटी’ की खासियत

यूनिवर्सिटी का कैंपस मुंबई में स्थापित किया गया है। यहां स्टूडेंट्स को अलग तरीके से पढ़ाया जाएगा। यूनिवर्सिटी में हाईटेक क्लास रूम, वर्चुअल रियलटी डिवाइस और सुपर कंप्यूटर लगाए गए हैं। हर विषय को पढ़ाने के लिए AI का इस्तेमाल होगा। युवाओं के लिए ऑगमेंटेड रियलिटी, मिक्स्ड रियलिटी, आईओटी, ब्लॉकचेन पर सीखने और प्रयोग करने के लिए लैब का निर्माण किया गया है। स्टूडेंट्स के तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने के लिए अलग-अलग उपकरणों का उपयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- RBI Recruitment 2023: आरबीआई में जॉब पाने का सुनहरा मौका, आज से करें अप्लाई


AI में है बेहतरीन करियर विकल्प

आनंद ने कहा, "वर्तमान में, विश्व स्तर पर और भारत में एआई (AI) में अवसर बहुत बड़ा है। सरकार की नीतियां अनुकूल हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग को बढ़ावा देकर, हम वैश्विक कैरियर के अवसरों के लिए एआई (AI) फ़र्शिंग मार्ग में व्यापक पाठ्यक्रम की पेशकश करने के लिए तैयार हैं।